
Hello Doctor (photo- patrika)
Hello Doctor : आज की तेज रफ्तार जिंदगी में तनाव, अनियमित खानपान, शारीरिक गतिविधि की कमी, नींद की गड़बड़ी और बढ़ती उम्र का असर सीधे दिल की सेहत पर पड़ रहा है। दिल की धड़कन तेज होना, सीने में दर्द, घबराहट, सांस फूलना, थकान, हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं अब सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि 40 की उम्र के बाद और कई बार युवाओं में भी दिखने लगी हैं। जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बावजूद लक्षण बने रहना लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर देता है।
इन्हीं आम लेकिन गंभीर सवालों के जवाब देने के लिए हमने बात की डॉ. सुनील कुमार जैन से, जो वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) हैं। आप पूर्व कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जयपुर रह चुके हैं और वर्तमान में कृष्णा हार्ट हॉस्पिटल एवं राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर में सेवाएं दे रहे हैं। इस विशेष सवाल-जवाब में डॉ. जैन ने पाठकों के दिल से जुड़े सवालों के सरल, व्यावहारिक और वैज्ञानिक उत्तर दिए हैं।
Updated on:
16 Jan 2026 04:21 pm
Published on:
16 Jan 2026 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
