
Amazing benefits of bitter gourd juice
Benefits of bitter gourd juice: करेला जो स्वाद में कड़वा होता है लेकिन यह फायदेमंद भी उतना ही होता है। हमें अक्सर कड़वी चीज हो या बात हमेशा बुरी ही लगती है लेकिन वह हमारे लिए फायदेमंद भी उतनी ही होती है। ऐसा ही करेला है यह होता कड़वा है लेकिन स्वास्थ इसका जूस हमारे स्वास्थ में चार चांद लगा देता है। करेला में विटामिन-सी, विटामिन-ए, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व मौजूद होते हैं।
करेला डायबिटीज मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यदि आप करेले के जूस का सेवन करते हैं तो यह शरीर को टॉक्सिक पदार्थों को दूर करने में मदद करता है, इम्युनिटी बढ़ाता है और पाचन को भी दुरुस्त बनाए रखता है। ऐसे में जानते हैं इस जूस के फायदे क्या है।
यदि आप करेले का जूस का सेवन करते हैं तो यह आपके लिवर को साफ करेगा और बाइल जूस के उत्पादन को बढ़ाकर उसकी कार्यक्षमता में सुधार करेगा। जिससे लिवर की बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। साथ ही करेला फाइबर से भरपूर होता है जिससे कब्ज, एसिडिटी और पेट की कई समस्याओं में फायदे मिलता है। इसका सेवन पाचन एंजाइम को उत्तेजित करता है जिससे हमारा खाया पीया सही से पचता है।
यदि आप करेले के जूस का सेवन करते हैं तो इससे नेचुरल रूप से इंसुलिन एक्टिव होता है। करेला में पोलिपेप्टाइड-पी और चारेंटिन मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए इसका सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।
करेले के जूस में कैलोरी कम होती है और साथ ही फाइबर भरपूर होता है। जिससे आपकी भूख नियंत्रित रहती है और फैट मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इससे हमें वजन घटाने में मदद मिलती है। साथ ही करेले में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होने के कारण यह हमोर इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है।
करेले का जूस दिल की बीमारियों में फायदेमंद होता है। यह आपके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिसके कारण आपकी दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। करेले में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद करते हैं।
यदि आप चेहरे को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो करेले का जूस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। करेले के जूस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो एक्ने, पिंपल्स और अन्य स्किन इन्फेक्शन को कम करते हैं। यदि आप डैंड्रफ से परेशान है तो करेले का जूस पीएं। इससे बालों को पोषण मिलता है जिससे बालों को स्ट्रॉन्ग और शाइनी बनते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
17 Dec 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
