
ऐसा माना जाता है कि शरीर का 20 प्रतिशत हिस्सा यानी बिना ढका हाथ और पैरों से प्रतिदिन 15 मिनट धूप का सेवन करने से विटामिन-डी अच्छी मात्रा में लिया जा सकता है। कई बार सवाल उठता है कि दिन का कौन सा समय सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने के लिए सबसे उपयुक्त होता है? ऐसा माना जाता है कि सुबह व शाम की धूप सबसे उपयुक्त होती है। सच्चाई यह है कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच के दौरान धूप का सेवन मानव शरीर की त्वचा को विटामिन-डी प्रदान करता है। हालांकि धूप के सेवन के दौरान त्वचा पर सन-ब्लॉक क्रीम या लोशन नहीं लगा होना चाहिए।
प्रदूषण रोकता है धूप
तय मानक से अधिक प्रदूषण के कारण धूप लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में दुग्ध उत्पादों व आहार के जरिए विटामिन डी का सेवन कर सकते हैं। महिलाओं में विशेष रूप से प्री-मेनोपॉज और पोस्ट-मेनोपॉज की श्रेणी की महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोमलेशिया की आशंका ज्यादा होती है। जबकि पूरी तरह से ढकने वाली महिलाओं व सनक्रीम लगाने वाली महिलाओं में भी विटामिन-डी की मात्रा काफी कम होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी त्वचा के अंदर धूप प्रवेश नहीं कर पाता है।
बच्चों में रिकेट्स की समस्या
बच्चों में विटामिन डी की कमी से रिकेट्स की समस्या होने लगती है। बच्चों को शुरुआत में ही पर्याप्त आहार के साथ-साथ अच्छी धूप का सेवन कराना आवश्यक होता है। बच्चों को खास कर उन बच्चों को जिन्होंने मां का दूध पीना छोड़ दिया है, उन्हें विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन कराना आवश्यक है।
आप भी देर रात खाते हैं तो जान लें ये नुकसान
कसरत से मजबूत रहती है हड्डियां
इसके अलावा सर्दियों में हड्डियों को स्वस्थ रखने में कसरत से भी फायदा मिलता है। कसरत से हड्डियों का घनत्व बना रहता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।
एक्सपर्ट : डॉ. संजीव गौर, ऑर्थो सर्जन, भोपाल
Published on:
02 Dec 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
