6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dates for weight gain: वजन बढ़ाने में खजूर है राम बाण

अगर आप भी अपने शरीर में वेट गेन करना चाहते हैं और हेल्दीवे में अपने शरीर को एक सही वेट देना चाहते हैं। तो इसके लिए जरूरी है कि आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

2 min read
Google source verification
Benefits of Dates in weight gain

Dates for weight gain: वजन बढ़ाने में खजूर है राम बाण

अगर आपका वजन भी काफी कम है और आपने वेट बढ़ाने के अलग-अलग नुस्खे अपनाकर देख लिए हैं । परंतु किसी का कोई फायदा नहीं हुआ है। तो आज के इस आर्टिकल में दिए गए सुपर फूड को अपने वेट बढ़ाने की ट्रिक में जरूर शामिल करें ।आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे खजूर आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्व को पूरा करता है । और आपको एक सही आकार और सही वेट देता है।वजन बढ़ाने के बारे में सोचने से पहले आपके लिए यह जानने अत्यंत महत्वपूर्ण है कि एक फिट बॉडी के लिए कितना वजन सही होता है और किस व्यक्ति का वजन कितना होना चाहिए। वेट ग्राफ के हिसाब से अगर आप 5 फीट 2 इंच तक लंबे हैं तो आपका वजन 49 से 63 किलोग्राम के बीच रहना चाहिए। वहीं 5 फीट 6 इंच लंबे शख्स का वजन 53 से 67 किलोग्राम तक ठीक है। अगर आप 5 फीट 8 इंच तक लंबे हैं। तो आपका सामान्य वजन 56 से 71 किलोग्राम तक रहना चाहिए।

यह भी पढ़े-Home and natural remedies: जाने मूली को अपने डाइट में शामिल करने के फायदे

अगर आपका वजन इससे अधिक है तो आपको अपना वजन कम करना चाहिए परंतु अगर आपका वजन इससे कम है तो आपको अपने लिए वेट गेन करना चाहिए और इसमें आपकी सबसे ज्यादा सहायता कर सकता है खजूर।

खजूर के सेवन से होने वाले फायदों कि बात करें तो इसमें बहुत सारे ऐसे तत्व होते हैं जो फायदेमंद होते हैं। जैसे कि खजूर में विटामिन ए, सी, ई , बी 2, प्रोटीन, थियामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं खजूर बहुत सारे तत्वों के साथ-साथ मिनरल्स से भी भरपूर होते हैं। इनका सेवन सेहत को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुँचाने का काम करता है। खजूर एनर्जी का भी बहुत ही ज्यादा अच्छा सोर्स होता है। आप दूध के साथ यदि इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो ये और भी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसलिए वजन को बढ़ाने में खजूर का सेवन कारगर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े-अस्थिर कीटो डाइट बन सकती है किडनी स्टोन का कारण