24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

wheatgrass juice benefits: जानिए क्या हो, यदि आप रोजाना व्हीटग्रास जूस पीएं तो

wheatgrass juice benefits: स्वस्थ रहने के लिए अब लोगों की दिनचर्या में कई तरह के जूस शामिल हो चुके हैं, व्हीटग्रास जूस भी उनमें से एक हैं। यदि प्रतिदिन व्हीटग्रास जूस को पीएंगें तो आपको हैरान करने वाले नतीजे सामने आएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Feb 07, 2024

wheatgrass_juice.jpg

  आयरन से भरपूर व्हीटग्रास जूस   व्हीटग्रास में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फाइटोन्यूट्रिएंट्स,एमिनोएसिड, विटामिन ए,सी,ई,के व बी कॉम्प्लेक्स और प्रोटीन बड़ी मात्रा में होता है। ऐसे में यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।

wheat.jpg

  त्वचा में व्हीटग्रास जूस का कमाल   रोजाना व्हीटग्रास पीने से त्वचा में चमक बढ़ती है। यह मोटापे में कारगर है और कोलेस्ट्रॉल को कम करता।

wheat_grass.jpg

  व्हीटग्रास में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण   व्हीटग्रास में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जिससे सूजन कम हो सकती है। इस प्रभाव के कारण जोड़ों से संबंधित सूजन और दर्द दोनों को कम किया जा सकता है। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से होने वाली सूजन को कम करने के लिए भी व्हीटग्रास जूस को जाना जाता है।

wheat_grass_new.jpg

  व्हीटग्रास से कुछ नुकसान भी अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से जी मिचला सकता है। सेवन में मात्रा का ध्यान अवश्य रखें। शुरुआत में इसे थोड़ा-थोड़ा कर लें। गर्भवती डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।  

wheat_grass_benefits.jpg

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।