Video : Khatti Dakar का सबसे बढ़िया और असरदार इलाज
Best and effective treatment for indigestion and khatti dakar : डकार आने की समस्या को बर्पिंग ( burping) भी कहा जाता है. खट्टी डकार आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे- ओवरइटिंग, पेट में इंफेक्शन, बदहजमी, समय पर न खाना, सिगरेट या शराब का सेवन, टेंशन अधिक लेना और ज्यादा मसालेदार भोजन करना आदि.