
Bird Flu in India
Bird Flu in India : मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में H9N2 वायरस से होने वाले बर्ड फ्लू का एक मानव मामला पश्चिम बंगाल में दर्ज किया। यह मामला एक चार वर्षीय बच्चे का है। भारत में इंसानों में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2019 में दर्ज किया गया था।
बच्चे को फरवरी में सांस की बीमारी और तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था और तीन महीने बाद उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बच्चे ने पेट में ऐंठन की शिकायत भी की थी। बच्चे के संक्रमण का कारण घर और आसपास के पोल्ट्री के संपर्क में आना बताया जा रहा है। WHO ने यह भी बताया कि बच्चे के अन्य संपर्कों में किसी ने भी सांस की बीमारी की शिकायत नहीं की।
बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए सतर्क रहना और आवश्यक सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण है। ध्यान रखें कि स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध लक्षण की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सलाह लें।
Published on:
13 Jun 2024 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
