17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए सुबह उठते ही करें ये 5 काम स्वास्थ भी रहेगा अच्छा

मौसम के बदलाव का असर अक्सर हमारी सेहत पर भी पड़ता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। खासकर शरीर के ब्लड सर्कुलेशन की। दरअसल सर्दियों के आने के साथ कम तापमान के कारण हमारे ब्लड वेसेल्स और धमनियां संकरी हो जाती हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन लिमिटेड हो जाता है और हृदय में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। सर्दियों में इन प्रॉब्लम से बचने के लिए आप सर्दियों की सुबह उठते ही कुछ टिप्स अपना सकते हैं जो कि ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा

3 min read
Google source verification
Blood circulation will be better, do these 5 things in the morning

Blood circulation will be better, do these 5 things in the morning

नई दिल्ली : कई बार खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण नसों और धमनियों में सूजन की समस्या हो जाती है और पैरों में भारीपन महसूस होता है। इसके अलावा खराब ब्लड सर्कुलेशन का असर आपके चेहरे पर भी नजर आता है और आप पाते हैं कि आपका चेहरे का निखार अपने आप कम होने लगता है। सर्दियों में इन तमाम परेशानी से बचने के लिए आप सर्दियों की सुबह उठते ही कुछ टिप्स अपना सकते हैं जो कि ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। जो लोग लगातार एक ही जगह बैठे काम करते रहते हैं और एक्सरसाइज नहीं करते उनके साथ भी ब्लड सर्कुलेशन की समस्या होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है। जानते हैं इनके बारे में। ये भी पढ़ें , जानिए मधुमेह के शुरुआती लक्षण और क्या है इसे बचने का उपाय

खराब ब्लड सर्कुलेशन का असर आपके चेहरे पर भी नजर आता है और आप पाते हैं कि आपका चेहरे का निखार अपने आप कम होने लगता है। सर्दियों में इन तमाम परिस्थितियों से बचने के लिए आप सर्दियों की सुबह उठते ही कुछ टिप्स अपना सकते हैं जो कि ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा।

सर्दियों में ब्लड सर्कुलेशन को कैसे ठीक करें

1. उठते ही पैरों को ऊपर उठाएं
सर्दियों में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप बिस्तर पर ही सबसे पहले अपने पैरों को स्ट्रेच करें। इसके लिए उठने के बाद सबसे पहले अपने पैरों को ऊपर उठाएं और थोड़ी देर उसी स्थिति में रहने दें। दरअसल पैरों को ऊपर उठाना सीधे ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने में मददगार है। साथ ही ये आपकी सोई हुई नसों और पैरों पर तनाव को दूर करने का एक अच्छा तरीका है जो कि धीमे पड़ चुके ब्लड सर्कुलेशन को एक किक स्टार्ट देता है। लगातार कुछ देर तक इसी पॉजिशन में रहने पर आपको महसूस होगा कि आपके शरीर में गर्मी आ गई है और अब आप बिस्तर से उतरने और अपने दिन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
2. खुद को हाइड्रेट करें

ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में हाइड्रेशन की एक बड़ी भूमिका है। ये शरीर में थमे हुए ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और सिस्टम से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। तो सर्दियों में सुबह उठते ही एक ग्लास नॉर्मल पानी या फिर गुनगुना पानी पिएं।

3. ग्रीन टी पिएं
ग्रीन टी ब्लड वेसेल्स को चौड़ा करने में मदद करती है। साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कि सुबह-सुबह आपके शारीरिक कार्यों को उत्तेजित करती। इसके अलावा ये शरीर को डिटॉक्स करते हुए ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करती है। तो अगर आप दिन में कई बार दूध वाली चाय पी रहे हैं तो ग्रीन टी पर स्विच करें। ये सेहत के लिहाज से बहुत ही फायदेमंद है।

4. ड्राई ब्रशिंग करें
ड्राई ब्रशिंग के फायदे कई हैं पर सर्दियों में ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है। ये न केवल आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा बल्कि यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ा सकता है |

5. गुनगुने पानी से नहा लें
सर्दियों में सुबह गुनगुने पानी से नहाना आपके ब्लड वेसेल्स को नॉर्मल होने और खुद को चौड़ा करने में मदद करता है। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है। ये खून को और ऑक्सीजन युक्त बनाता है जिससे शरीर में गर्मी महसूस होती है। इसके अलावा ये शरीर की अकड़न और दर्द को भी दूर करने में मददगार है।

तो सुबह उठते ही आप इन पांच कामों को कर सकते हैं जो कि आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल