17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर से आती है बदबू, न करें नजरअंदाज हो सकती है ये बीमारियां

क्या आपको पता है कि शरीर या मुँह से यदि बदबू आती है तो इसके पीछे भी कई कारण हो सकते हैं, ऐसे में आपको यदि ये लक्षण दिखाई देते हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते है, इन लक्षणों को आपको अनदेखा या इग्नोर नहीं करना चाहिए।

2 min read
Google source verification
शरीर से आती  है बदबू, न करें नजरअंदाज हो सकती है ये बीमारियां

body smells then this disease can happen

शरीर या मुँह से दुर्गन्ध आना लोग इसे आमतौर पर एक आम लक्षण समझ लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये शरीर या मुँह में से बदबू आना एक आम संकेत नहीं है, यदि ये किसी भी व्यक्ति के ऊपर अधिक दिखाई देते हैं तो ये एक प्रकार से बीमारी का लक्षण हो सकता है। इसलिए जानिए कि यदि आपके शरीर में से या मुँह से बहुत ही ज्यादा दुर्गन्ध आती है तो इन लक्षणों को बिल्कुल भी अनदेखा या इग्नोर न करें। ये लक्षण गंभीर हो सकते हैं, ऐसे में आपको इन लक्षणों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

ब्रोम्हिड्रोसिस
क्या आपको पता है कि बॉडी में दुर्गन्ध का आना बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है, इसके होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पसीने के कारण बदबू का आना या आदि कारण भी हो सकते हैं, लेकिन वहीं कई व्यक्ति में ये अनहेल्दी लक्षण भी हो सकता है। ब्रोम्हिड्रोसिस यदि किसी व्यक्ति को हो जाती है तो ऐसे में शरीर में से बहुत ही ज्यादा दुर्गन्ध आती है, इसके होने पर व्यक्ति के शरीर में से बहुत बुरी गंध आती है, वहीं इससे बालों में भी बहुत अजीब सी बदबू आती है। ऐसे में यदि आपके पसीने से ज्यादा बदबू आती है तो इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

थाइरॉइड होने पर
क्या आपको पता है कि थाइरॉइड के होने पर व्यक्ति के बॉडी से बहुत ही ज्यादा दुर्गन्ध आती है, कभी-कभी अंडरएक्टिव या ओवरएक्टिव की प्रतिक्रिया को चेंज कर देता है, वहीं इसके बढ़ने पर शरीर में से बहुत ही ज्यादा गंध आती है, यदि आपको भी थाइरॉइड है और शरीर से बहुत ही ज्यादा बुरी दुर्गन्ध आ रही है, तो आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

डायबिटीज
डायबिटीज के पेशेंट्स को कई प्रकार कि मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसके होने पर बॉडी में कई बार बहुत ही ज्यादा दुर्गन्ध आती है, इसके होने पर कई बार व्यक्ति के शरीर में बदबू आ सकती है, इसलिए यदि आप डायबिटीज के पेशेंट हैं और शरीर में से दुर्गन्ध आ रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

एप्रोक्रिन
बॉडी में से यदि ज्यादा बदबू आती है तो इसके पीछे का कारण एप्रोक्रिन भी हो सकता है, इसके होने पर व्यक्ति के हाँथ में बहुत ही ज्यादा बदबू आती है, वहीं ये बदबू यदि ज्यादा बढ़ जाती है तो इससे हांथों में रैसज भी पड़ सकती है, इसलिए आपके यदि हाथों में से ज्यादा बदबू आती है तो एप्रोक्रिन इसके पीछे का एक मुख्य कारण हो सकता है।


यह भी पढ़ें
हरे धनिया का कैसे करें प्रयोग, पिम्पल्स भी रहेंगे दूर और मिलेगी निखरी स्किन