2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Male Breast Cancer: पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण और लक्षण

Male Breast Cancer: पुरुषों में स्तन कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे अगर किसी पुरुष में रेडिएशन थेरेपी ली है, तो उससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। अत्यधिक वजन और मोटापा भी पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है।

3 min read
Google source verification
breast-cancer-in-men.jpg

Breast Cancer Causes and Symptoms In Male In Hindi

नई दिल्ली। Male Breast Cancer: हम में से बहुत से लोगों को यह भ्रम है कि ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं से संबंधित बीमारी है। लेकिन आपको बता दें कि पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। जागरूकता ना होने और लापरवाही बरतने पर पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का पता एडवांस स्टेज पर चलने पर गंभीर समस्या पैदा हो सकती है। हालांकि, यह समस्या पुरुषों को महिलाओं की तुलना में कम देखने को मिलती है। लेकिन इस घातक बीमारी के बारे में जानने और उससे बचने के लिए जागरूकता आवश्यक है। तो आज हम आपको पुरुषों में होने वाली इस बीमारी के कारण और लक्षणों के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं...

पुरुषों में स्तन कैंसर होने के कारण-
पुरुषों में स्तन कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे अगर किसी पुरुष में रेडिएशन थेरेपी ली है, तो उससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। अत्यधिक वजन और मोटापा भी पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकता है। क्योंकि मोटापे के कारण शरीर में मेटाबॉलिक सिंड्रोम की समस्या हो जाती है, जिससे पुरुषों में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है और पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। इसके अलावा अगर किसी परिवारीजन को ब्रेस्ट कैंसर है या पहले कभी हुआ है, तो भी परिवार के अन्य पुरुष को स्तन कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है।

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण:
थकावट रहना, सांस लेने में तकलीफ, ज्वाइंट पेन, त्वचा में खुजली होना जैसे सामान्य लक्षणों के अलावा भी पुरुषों में स्तन कैंसर के कई अन्य गंभीर और बड़े लक्षण भी देखे जाते हैं...

1. निप्पल पर पिंपल की तरह घाव
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बढ़ने पर निप्पल्स पर पिंपल के जैसे खुला घाव हो सकता है। इसके अतिरिक्त पुरुषों की छाती का रंग बदलने या पिंपल की जगह गांठ होना भी पुरुषों में स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है। जिसके दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाने की आवश्यकता है।

2. सीने में गांठ होना
हालांकि होने वाली हर गांठ कैंसर का लक्षण नहीं होती है, लेकिन अगर किसी पुरुष की छाती में गांठ बन गई है, तो इसे हल्के में ना लें, क्योंकि यह स्तन कैंसर का लक्षण हो सकती है। छाती में होने वाली यह गांठ निप्पल के आसपास छूने पर सख्त होती है, परंतु इसमें सामान्य तौर पर दर्द नहीं होता है। लेकिन स्तन कैंसर के बढ़ने पर इस गांठ की सूजन गर्दन तक आ जाती है। इसलिए अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

3. निप्पल डिस्चार्ज
निप्पल डिस्चार्ज होना भी पुरुषों में स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में यदि आपको अक्सर अपने कपड़ों अथवा शर्ट पर कुछ दाग दिखाई देते हैं, तो इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। निप्पल डिस्चार्ज होने की स्थिति में इस डिस्चार्ज में खून आना, निप्पल के आसपास की त्वचा का सख्त होना और उसमें सूजन आना आना भी स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है।