27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breast Cancer Symptoms: ब्रेस्ट में नजर आने वाले ये 5 बदलाव, हो सकते हैं कैंसर का संकेत

Breast cancer Sign: ब्रेस्ट कैंसर होने की कोई उम्र नहीं होती। समय रहते इसकी पहचान मौत से बचा सकती है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 28, 2022

breast_cancer_sign-symptoms-treatment_.jpg

Breast Cancer Sign-Symptoms-Treatment

हाल ही में एक्ट्रेस छवि मित्तल ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर अपने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बारे में जानकारी दी। कम उम्र में कैंसर होना अब आम हो गया है। छवि ने सयम रहते ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण को पहचाना और इसका इलाज करा लिया।

कैंसर से बचाव संभव है, लेकिन तभी जब इसकी पहचान समय रहते हो सके। तो चलिए जानें कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं और क्या संकेत और लक्षण नजर आते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती 5 लक्षण- 5 Early symptoms of breast cancer

ब्रेस्ट के स्किन में बदलाव

ब्रेस्ट कैंसर का संकेत स्किन में होने वाले बदलाव को देखकर लगाया जा सकता है। कैंसर कोशिकाओं के कारण स्किन में सूजन आने लगती है। ब्रेस्ट की स्किन निप्पल और एरिओला के आसपास पपड़ीदार बनने लगता है। यह कुछ हिस्सों में मोटी भी हो जाती है। साथ ही स्तनों में एक्जिमा और डर्मेटाइटिस होना भी कैंसर का संकेत देता है।

ब्रेस्ट में दर्द महसूस होना

वैसे तो ब्रेस्ट कैंसर दर्द रहित होता है लेकिन कभी-कभी ब्रेस्ट सेंसेटिव भी हो जाते हैं। इससे ब्रेस्ट और निप्पल में दर्द का अनुभव हो सकता है।

ब्रेस्ट पर गांठ बनना

ब्रेस्ट पर अगर दर्दरहित गांठ छूने पर महसूस हो रही तो इसे तुंरत चेक करांए। ब्रेस्ट में किसी भी तरह के साइज में बदलाव भी कैंसर का ***** हो सकता है।

ब्रेस्ट पर सूजन
अगर आपके किसी भी ब्रेस्ट पर लाली, सूजन, त्वचा में जलन, खुजली या दाने हो तो आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। क्योंकि इससे यह लक्षण भी शुरुआत ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।

निप्पल से डिस्चार्ज

निप्पल से अगर पीले, हरे या लाल रंग का लिक्विड डिस्चार्ज हो रहा तो तुरंत इसकी जांच करांए। अगर आप ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करा रही है, फिर भी क्रीमी डिस्चार्ज हो रहा तो ये कैंसर का संकेत है। निप्पल डिस्चार्ज के अन्य कारणों में स्तन संक्रमण, जन्म नियंत्रण की गोलियों का दुष्प्रभाव और कुछ बीमारियां जैसे थायराइड रोग में भी हो सकता है।

तो अगर आपको इनमें से कोई एक भी संकेत नजर आता है तो आपको अपनी डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच करानी चाहिए।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।