30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों झड़ने लगते हैं अचानक से पुरुषों के बाल? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

hair loss in men causes: पुरुषों में बॉल्डनेस बहुत कॉमन है, लेकिन कई बार ये जेनेटिक कारणों से नहीं होता। कुछ पुरषों में बाल अचानक से झड़ने लगते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Mar 12, 2022

baldness_in_men_causes_and_prevention.jpg

क्यों झड़ने लगते हैं अचानक से पुरुषों के बाल? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

महिला या पुरुष किसी के भी अगर रोजाना 50-100 बाल झड़ते हैं तो ये सामान्य माने जाते है, लेकिन अगर इससे अधिक बाल झड़ते शुरू हो जाएं तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बालों के गिरने के बाद अगर बाल वहां नहीं आते तो ये हेयर लॉस की स्थिति होती है। पुरुषों में बाल गिरने के बाद दोबारा वापस कई बार नहीं आते और धीरे-धीरे ये स्थिति बॉल्डनेस में बदल जाती है। अगर आपके साथ भी अचानक से तेजी से बाल गिरने की समस्या हो रही तो आपको भी सतर्क हो जाना चाहिए। चलिए जानें कि पुरुषों के बाल अचानक क्यों झड़ते हैं और इसके पीछे क्या वजह होती है।

बाल अचानक झड़ने के लक्षण

पुरुषों के अचानक बाल झड़ने के कारण
1. तनाव
तनाव सबसे बड़ा कारण होता बाल झड़ने का। अमूमन जिन पुरुषों में लगातार तनाव रहता है उनमे 3-6 महीने बाद बाल तेजी से झड़ने की समस्या दिखती है। तनावपूर्ण जीवन हेयर लॉस का बड़ा कारण होता है।
2. इम्युन सिस्टम के कारण
कई बार इम्युन सिस्टम के कारण भी बालों के रोम छिद्र में दिक्कत होने लगती है। इससे अचानक से बाल झड़ने लगते हैं। इस स्थिति में बाल गोल पैच के रूप में निकलने लगते हैं। लेकिन इलाज के जरिए बालों को दोबारा उगाया जा सकता है।
3. मेडिकल कंडीशन
आंत के रोग और थायराइड होने पर बाल तेजी से झड़ते हैं। वहीं, थायराइड होने पर भी बालों का झड़ना चालू हो जाता है।
4. दवाइंयों का साइड इफेक्ट
कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट के चलते भी बाल झड़ने लगते हैं। ब्लड थिनर और कीमोथेरेपी दवाएं बालों के अचानक झड़ने का कारण हो सकते हैं। हार्मोनल असंतुलन भी बालों के अचानक झड़ने का कारण बन सकता है।

5. पोषक तत्वों की कमी
पोषक तत्वों की कमी से भी बाल झड़ने लगते हैं। बालों के लिए विटामिन ए, आयरन, फोलिक एसिड शरीर में प्रचुर मात्रा में न हों तो इससे बालों का झड़ना चालू हो जाता है।

बालों को झड़ने से कैसे बचाएं

Story Loader