सुबह एक या दो बार में पेट साफ न होना, स्टूल पास करने के लिए जोर लगाना या स्टूल सख्त आना, दिनभर पेट साफ न होने जैसा महसूस होना कब्ज से जुड़ी समस्याएं हैं। यह तकलीफ बनी रहे तो ऑपरेशन भी कराना पड़ सकता है। कुछ उपाय अपनाकर इस समस्या में आराम पा सकते हैं।