scriptCORONA GOOD NEWS : अमरीका ने खोज ली कोरोना के इलाज की दवा | CORONA GOOD NEWS : America has found a drug to treat corona | Patrika News

CORONA GOOD NEWS : अमरीका ने खोज ली कोरोना के इलाज की दवा

locationजयपुरPublished: Apr 30, 2020 08:55:02 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिक कोरोना वायरस ( CORONAVIRUS ) के इलाज के लिए वैक्सीन व दवा ( CORONA VACCINE ) बनाने में जुटे हुए हैं। इस साल के अंत तक इसकी वैक्सीन बनाने के दावे किए जा रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) ने इबोला (EBOLA) के लिए ईजाद की गई एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर ( REMDESIVIR ) को कोरोना संक्रमितों के इलाज में कारगर बताया है। इसे कोरोना के इलाज में एक नई उम्मीद माना जा रहा है।

CORONA GOOD NEWS
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के प्रमुख डॉ. एंथनी फॉसी ने व्हाइट हाउस में मीडिया को बताया कि इस दवा का अमरीका, यूरोप और एशिया के 68 स्थानों पर 1063 लोगों पर परीक्षण किया गया। इसके परिणाम अब सामने आ गए हैं। यह कोरोना के संक्रमण को रोकने में कारगर है। इससे पहले शिकागो में इस दवा का परीक्षण 125 कोरोना संक्रमितों पर किया गया था। इसमें 123 लोगों के ठीक हुए थे।
31 फीसदी तेजी से रिकवरी
डॉ. फॉसी ने कहा कि रेमडेसिविर के प्रयोग से कोरोना के मरीज 31 फीसदी ज्यादा तेजी से ठीक हुए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज दवा के परीक्षण के परिणामों की और गहन समीक्षा कर रही है। यदि रिकवरी तेजी से होती है तो इससे मरीज तेजी से रिकवर होंगे। उनके गंभीर होने का खतरा भी टलेगा।
डब्ल्यूएचओ का टिप्पणी से इनकार
पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि इस दवा बहुत कारगर नहीं है। लेकिन क्लीनिकल ट्रायल के बाद डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ अधिकारी माइकल रेयान ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
इबोला के लिए किया था विकसित
अमरीका की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज ने इबोला के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा बनाई थी। अफ्रीका में क्लीनिकल ट्रायल में यह फेल हो गई थी। इसके बाद इस दवा को किसी बीमारी के इलाज में प्रयोग की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने इसको कोरोना के इलाज के लिए मंजूरी नहीं दी है।
इसलिए अमरीका चिंतित
दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा अमरीका में 1,064572 लोग संक्रमित व 61,669 संक्रमितों की मौतें हो चुकी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो