
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 257, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, आंध्र प्रदेश में मास्क अनिवार्य (फोटो सोर्स : Freepik)
COVID 19 In India : कोरोना वायरस एक बार फिर से दुनिया भर में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. इस बार JN.1 नाम का एक नया वेरिएंट सामने आया है, और इसके कई मामले मिल चुके हैं. भारत के भी कुछ राज्यों में इस नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है.
COVID Cases Rising in India : भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जो आंकड़े दिए गए हैं, उनके हिसाब से 19 मई तक देश में कोरोना के कुल 257 एक्टिव केस थे, जिनमें से 164 नए मामले थे. इनमें से सबसे ज़्यादा एक्टिव केस केरल में हैं, जहां 95 मामले हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 66 और फिर महाराष्ट्र में 56 एक्टिव केस हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश के कुल 11 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
कोरोना का नया JN.1 वेरिएंट फिर से आ गया है. अभी पूरे देश में लगभग ढाई सौ एक्टिव केस हैं, जिनमें से ज़्यादातर केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में हैं. कुल मिलाकर, 11 राज्यों में अभी भी कोरोना के मरीज़ हैं.
आपको बता दें कि कोविड-19 मामलों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एहतियातन नई गाइडलाइंस जारी की हैं। राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग ने जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य रूप से अपनाएं और सतर्कता बरतें।
Corona Update Live: सावधान ! फिर आया कोरोना, इन-इन राज्यों में अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 मई की रात को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 19 मई तक आंध्र प्रदेश में कोई सक्रिय कोविड मामला नहीं है। लेकिन देश के अन्य राज्यों — विशेषकर केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु — में कुल 257 मामलों के सामने आने के चलते सरकार ने एहतियातन कदम उठाने का फैसला किया है।
सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, गला खराब होना या सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण महसूस हों, तो उसे तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करानी चाहिए। खासकर यदि वह हाल ही में किसी ऐसे राज्य से लौटा हो, जहां कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, तो कोविड टेस्ट कराना और कम-से-कम एक सप्ताह तक खुद को आइसोलेट करना अनिवार्य होगा।
नई गाइडलाइंस में स्पष्ट कहा गया है कि मॉल, थिएटर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही बार-बार हाथ धोने की भी सलाह दी गई है। ऐसे व्यक्ति जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं (को-मॉर्बिड), गर्भवती महिलाएं, पांच साल से कम उम्र के बच्चे और बुजुर्ग लोगों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
राज्य की निदेशक, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. के. पद्मावती ने बताया कि विशाखापट्टनम में एक 23 वर्षीय युवती में कोविड के लक्षण पाए गए हैं। प्रारंभिक टेस्ट एक निजी लैब में किया गया, जिसमें उसे कोविड और मलेरिया दोनों की पुष्टि हुई है। हालांकि, इस रिपोर्ट की पुष्टि के लिए उसके नमूने सरकारी लैब में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
डॉ. पद्मावती ने जानकारी दी कि राज्य के कुछ हवाई अड्डों पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है और सीमित स्तर पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अभी तक किसी भी राज्य के लिए यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में संक्रमण की प्रकृति हल्की है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
सरकार द्वारा आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने और अन्य आवश्यक तैयारियों को लेकर अंतिम निर्णय 23 मई को होने वाली ज़ूम कॉन्फ्रेंस के बाद लिया जाएगा। तब तक लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी लक्षण के पहले दिन ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें ताकि शुरुआती इलाज मिल सके।
आंध्र प्रदेश सरकार ने इस बार पहले से ही सतर्कता बरतते हुए कोविड से बचाव के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार का मानना है कि यदि समय रहते सावधानी बरती जाए, तो स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकता है। इसलिए आमजन से अपील है कि वे मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
Updated on:
23 May 2025 10:58 am
Published on:
23 May 2025 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
