किडनी और लिवर की गंदगी हो जाएगी साफ, सेवन करें ये फ्रूट्स
किडनी और लिवर हमारे हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग है। जहां किडनी शरीर की गंदगी को छानकर निकालता है। तो लिवर हमारे भोजन को पचाता है। किडनी शरीर में जमा हो रहे सभी तरह के हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकाल देती है वहीं लिवर शरीर के लिए कई सारे काम करता है। इन दोनों के बिना शरीर का काम नहीं चल सकता है। इसलिए हमें दोनों का हेल्दी रखना जरूरी है।