21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cause of dizziness: बार-बार चकरा रहा सिर, तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं आप

Dizziness is a sign of these diseases: चलते-फिरते या सोते-बैठते सिर का चकराना या आंखों के आगे अंधेरा छाने जैसा महसूस कर रहे हैं तो आपकेा इसे बिलकुल नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 19, 2022

सिर दर्द की समस्या से रहते हैं परेशान तो तुलसी से लेकर लौंग तक ये 5 घरेलू उपाय आ सकते हैं काम

home remedies to get rid of headache

चक्कर आना किसी न किसी बीमारी का संकेत दे रहा होता है। वर्टिगो बीमारी में भी चक्कर बार-बार आता है। कई बार चक्कर आना शारीरिक कमजोरी, खून की कमी के चलते भी आता है। लेकिन चक्कर आने के कारण क्या हैं, इसे शरीर से मिल रहे संकेतों के जिरये पहचाना जा सकता है।

चक्कर अगर बार-बार आ रहा तो हो सकते हैं ये कारण- frequent dizziness causes

ब्लड प्रेशर लो होना- ब्लड प्रेशर लो होने पर चक्कर आ सकता है। बैठते-उठते चक्कर का रह-रह कर आना और साथ में धुंधला दिखना बीपी लो का संकेत होता है।

डिहाइड्रेशन- शरीर में पानी की कमी के कारण भी बीपी लो होने लगता है। अगर अचानक से सुस्ती छाए या सिर चक्कराने लगे तो ये पानी की कमी का लक्षण है। साथ में मुंह सूखे और होठ पर पपड़ी बनने लगे तो ये डिहाइड्रेशन का गंभीर लक्षण हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर - बिना किसी वजह के अगर बार-बार आपको चक्कर आते हैं तो ये ब्रेन में ट्यूमर के संकेत को भी बताता है। चक्कर के साथ तेज सिर में हो तो इसे बिलकुल नजर अंदाज न करें।

स्पॉडिलाइसिस- गर्दन की सबसे गंभ्मीर समस्या है स्पॉडिलाइसिस। इसी बीमारी में भी अचानक से चक्कर आता है। और बैठे-बैठे भी सिर घूमने लगता है।

ब्लड शुगर लेवल कम होना-अगर बॉडी में शुगर का स्तर अचानक से कम होता है तो भी चक्कर आने लगता है।
न्यूरोलॉजिकल कंडीशन- न्यूरो संबंधित बीमारी जैसे पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्क्लेरोसिस से पीड़ित हो रहा तो भी चक्कर आते हैं।

एंग्जाइटी अटैक - तनाव जब एक्सट्रीम लेवल पर पहुंच जाता है तब एंग्जाइटी अटैक आते हैं और इसमें सीने में दर्द के सा चक्कर आने जैसी समस्या भी होती है।

इन बीमारियों में भी चक्कर आना आम बात है

माइग्रेन, हाइपर एसिडिटी, गैस आदि की समस्या में भी चक्कर आने की समस्या होती है।

चक्कर आने पर क्या करें- what to do when dizzy

तो चक्कर आने के इन लक्षणों को पहचान कर इसकी गंभीरता को समझें और डाॅक्टर का इलाज करें।

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल