18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप अपनी काम करने की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं तो रोज जरूर करें ये 6 काम

आपने कभी ये ध्यान दिया है कि कुछ लोग दूसरे लोग के मुकाबले हर वक्त खुश रहते हैं और अपना हर काम समय से पहले करते हैं और उनकी प्रोडक्टिविटी दूसरों के मुकाबले बेहतर होती है क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है तो जवाब है उनकी मानसिक क्षमता जो उनको दूसरों से बेहतर बनाती है।। लेकिन क्या हम अपने दिमाग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उस ओर भी ध्यान देते हैं याद रखें कि स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ दिमाग का होना भी बहुत ज़रूरी है |

2 min read
Google source verification
Do these things to increase your work efficiency

Do these things to increase your work efficiency

नई दिल्ली हम सभी खुद को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान देते हैं। लेकिन क्या हम अपने दिमाग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उस ओर भी ध्यान देते हैं याद रखें कि स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ दिमाग का होना भी बेहद आवश्यक है जिससे हमें कुछ नया करने की एनर्जी मिल सके और हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ सके।एक्सपर्ट के अनुसार मस्तिष्क की प्रोडक्टिविटी समय के अनुसार बदल सकती है जिसे हम मेडिकल भाषा में ब्रेन फ्लैक्सिबिलिटी या ब्रेन प्लास्टिसिटी भी बोलते हैं। । ताकि उसकी प्रोडक्टिविटी बनी रहे। यानी कि दिमागी कसरत करने से आपका दिमाग और अधिक तेज बनता है। तो आइए जानते हैं अपनी ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए आप कौन से तरीके अपना सकते हैं।

1. दिमाग की क्षमता बढ़ाने के लिए दोपहर में लें झपकी
अगर आपकी नींद अच्छी हो तो सुबह उठने के बाद आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करते हैं। लेकिन अक्सर वर्क प्रेशर और डेड लाइन्स की वजह से आप दिन के आधे हिस्से में ही थकान महसूस करने लगते हैं। इसलिए आपके लिए हाफ डे के बाद एक छोटी से झपकी लेना आपके लिए फायदेमंद होता है। अगर आप अपने दिमाग का फोकस किसी एक काम पर लगाना चाहते हैं और अपनी एकाग्रता को बढ़ाना चाहते हैं तो दिन में एक बार झपकी लें।

2. संगीत सुनने से भी दिमाग को मिलता है आराम
अगर आप संगीत सुनते हैं तो इससे आपकी प्रोडक्टिविटी बेहतर होती है और साथ ही आपका दिमाग भी पहले से बेहतर फंक्शन करता है। म्यूजिक से आपका माइंड रिलैक्स हो सकता है।
3. मेडिटेशन करें दिमागी क्षमता बढ़ाएं
मेडिटेशन एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके माध्यम से आप अपने दिमाग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा सकते हैं। अगर आप अपने दिमाग को काबू में करना सीख लेंगे तो आप जो चाहें और जिस समय पर चाहें तब कुछ भी काम निकाल सकेंगे। आपको रोजाना 10 मिनट की मेडिटेशन जरूर करनी चाहिए।

4. ब्रेन गेम खेलने से ब्रेन प्रोडक्टिविटी बढ़ती है
पजल और कुछ अन्य तरह के ब्रेन गेम्स खेलने से भी आपका दिमाग तेज होता है। अगर आप एक बार इन्हें सुलझा लेते हैं तो आपका दिमाग पहले की बजाए और अधिक कठिनाइयों को सुलझाने में सक्षम होगा और पहले के मुकाबले तेजी से भी काम करेगा।


5. नई आदतें बनाएं मन और दिमाग की क्षमता बढ़ाएं
अगर आप केवल कुछ ही चीजों को पसंद करते हैं तो आप हमेशा उन्हीं में फंस कर रह जायेंगे। आपको कुछ नया करने के लिए अपने आप से नया खोजने की आवश्यकता है। अगर आप किसी नई आदत के बारे में जानेंगे तो आप उसे सीखने की चाह भी रखेंगे और अगर आपके अंदर कोई नयी कला नयी हॉबी जन्म लेगी।

6. कुछ शारीरिक एक्सरसाइज भी करें
अगर आप अपने दिमाग को और अधिक तेज बनाना चाहते हैं तो आपको केवल दिमागी एक्सरसाइज ही नहीं बल्कि शारीरिक एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। इसमें आप दौड़ना एरोबिक्स नृत्य करना और साइक्लिंग चलाना आदि कर सकते हैं।

यह सब एक्सरसाइज करने से आपकी फोकस करने की और चीजें याद रखने की क्षमता बढ़ सकती है।