12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Bedtime Drinks: रात को सोने से पहले इन ड्रिंक्स के सेवन से मिलेंगे कई फायदे

Best Bedtime Drinks: रात को सोने से पहले मेथी टी यानी मेथी की चाय पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह ना केवल रात को आपको अच्छी नींद दिलाने में मदद करेगी, बल्कि आपके पेट के लिए भी बेहतर है।

2 min read
Google source verification
Drinks To Have Before Bed At Night In Hindi

Drinks To Have Before Bed At Night In Hindi

अगर आपको लगता है कि दिन में ही काम करने, शारीरिक गतिविधि करने या खाने-पीने के दौरान ही आपका शरीर कार्य करता है, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। सोने के दौरान भी आपका शरीर एक मशीन की तरह कार्य करता रहता है। इसलिए सोने से पहले आपके द्वारा क्या खाया और पिया गया है, इस इस बात पर ध्यान देना भी जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सोने से पहले पिएंगे, तो यह ना केवल आपके स्वास्थ्य के लिए, बल्कि वजन घटाने और बेहतर नींद लाने में भी मददगार हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ फायदेमंद बेड टाइम ड्रिंक्स के बारे में...

1. मेथी टी
रात को सोने से पहले मेथी टी यानी मेथी की चाय पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह ना केवल रात को आपको अच्छी नींद दिलाने में मदद करेगी, बल्कि आपके पेट के लिए भी बेहतर है। वैसे तो रात्रि का भोजन हल्का ही होना चाहिए, परंतु यदि किसी पार्टी या खास अवसर पर स्वाद-स्वाद में आपने मसालेदार या भारी भोजन कर लिया है, तो सोने से पहले मेथी की चाय जरूर पिएं। इससे आपका पाचन सही रहेगा। वहीं दूसरी तरफ, नियमित रूप से मेथी की चाय पीने से वजन भी नियंत्रित रहता है।

2. कैमोमाइल टी
आजकल लोग दिन भर काम की भागदौड़ और दुनिया भर की चिंता अपने साथ लिए घूमते रहते हैं। यह चिंता धीरे-धीरे कब तनाव बन जाए, पता भी नहीं चलता। ऐसे में मस्तिष्क की नसों को शांत रखने के लिए रात को सोने से पहले कैमोमाइल टी पीना फायदेमंद हो सकता है। इससे आप रात को अच्छी नींद का अनुभव कर सकेंगे। एंटीऑक्सीडेंट युक्त कैमोमाइल चाय रक्त शर्करा के स्तर को और वजन को नियंत्रित रखने के लिए भी एक बेस्ट बेड टाइम ड्रिंक है।

3. हल्दी वाला दूध
हल्दी वाले दूध का तो कोई सानी नहीं है। वर्षों से घरेलू उपाय के रूप में हल्दी वाले दूध का सेवन किया जाता रहा है। सर्दी-खांसी से छुटकारा दिलाने, रोगों से बचाने, घाव को जल्दी ठीक करने आदि समस्याओं में राहत पाने के लिए हल्दी वाला दूध दादी-नानी का प्रभावी और प्रसिद्ध नुस्खा रहा है। रात को सोने से पहले एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से युक्त हल्दी वाला दूध पीने से शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद मिलती है।