
Early Signs and Symptoms of Diabetes
डायबिटीज बीमारी की बात करें तो ये आमतौर पर भारत में ही नहीं पूरे विश्व में ही बहुत ही ज्यादा तेजी से फैलती हुई दिखाई दे रही है, इस बीमारी का खतरा पहले बढ़ते हुए उम्र को ज्यादा रहता था,लेकिन आजकल वहीं इस बीमारी ने कम उम्र के लोगों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में आपको सतर्कता बरतने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। वहीं आज हम डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों के बारे में बताएंगें जो आपको स्वस्थ बना के रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं। इसलिए आपको भी जानना चाहिए कि डायबिटीज के जैसी गंभीर बीमारी होने पर व्यक्ति को कौन-कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
पैरों का बार-बार सुन्न हो जाना
क्या आपको पता है कि यदि आपके पैर भी बार-बार सुन्न हो जाते हैं तो ये एक प्रकार से डायबिटीज की बीमारी के शुरूआती लक्षणों में से एक हो सकता है, इसके होने पर व्यक्ति के पैरों में बार-बार सिरहन महसूस होती है और पैर बिल्कुल न सुन्न हो जाते हैं, और लक्षणों कि बात करें तो चलने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है और बैलेंस भी बिगड़ सकता है।
मसूड़ों में हो सकती है सूजन की समस्या
मसूड़ों में सूजन का होना बहुत ही ज्यादा कॉमन है, लेकिन क्या आपको पता है कि यदि मसूड़ों में सूजन ज्यादा दिन बनी रहती है वहीं कई दवाओं के बाद ये समस्या कम नहीं हो रही है तो ये एक प्रकार से डायबिटीज के समस्या को भी दर्शाता है, इसलिए यदि आपके भी मसूड़ों में काफी समय से सूजन बनी हुई है तो एक बार डायबिटीज की जाँच जरूर करवा लेना चाहिए, क्योंकि ये डायबिटीज के जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।
बार-बार पेशाब आना
आमतौर पर डायबिटीज की बीमारी से जो व्यक्ति ग्रसित होता है, उसे बार-बार वाशरूम जाना पड़ता है,लेकिन क्या आपको पता है कि ये डायबिटीज की बीमारी के शुरूआती लक्षणों में से एक है, डायबिटीज एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना शुरू हो जाता है, वहीं इसे नियंत्रण करना भी मुश्किल का काम होता है, यूरिन के जरिए ही एक्स्ट्रा ग्लूकोज बाहर निकलता है। इसलिए डायबिटीज के पेशेंट्स को बार-बार यूरिन आती है। यदि आपको भी कुछ दिनों से ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सतर्क हो जाना चाहिए और डायबिटीज की जाँच भी जरूर करवा लेना चाहिए।
आंखों की रोशनी के ऊपर भी पड़ सकता है असर
डायबिटीज के पेशेंट्स की आंखों कि रोशनी आमतौर पर कम होती चली जाती है, वहीं इसके शुरूआती लक्षणों कि बात करें तो इसके लक्षणों में से एक है कि आंखों कि रोशनी का कम होना और दूर की चीजों को सही तरीके से न देखा पाना, इसलिए यदि आपको भी इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इन्हें बिल्कुल भी अनदेखा या नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Published on:
02 Feb 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
