
जयपुर। जब बच्चे को चोट लग जाए तो हर मां को यही लगता है कि बच्चे का घाव जल्दी से भर जाए। एक दवा है जो आपके बच्चे की चोट का घाव जल्दी भर सकती है वो दवा है होम्योपैथिक दवा कैलेण्डुला आफिसिनैलिस।
ये दवा कटे हुए स्थान से खून को रोकने, घाव भरने आदि के लिए फायदेमंद है। इसे बाहरी और भीतरी यानी खाने व ओइनटमेंट की तरह लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
खून निकलने वाले स्थान पर इसका मलहम या टिंचर लगाने और इसी दवा की निम्न शक्ति(30 से कम पोटेंसी) को खाने से कटा हुआ भाग जल्दी भर जाता है।
इसी तरह फोड़े, घाव आदि में भी इसका लोशन लगाने, मरहम पट्टी करने और खाने के लिए देने से फौरन आराम मिलता है। कैलेण्डुला यूरोप के दक्षिण प्रान्त में हजारे या गेंदे के फूल जैसा होता है।
कैलेण्डुला मदर टिंचर की 20 से 30 बूंदें ग्लिसरीन या वैसलीन में मिलाकर घाव भरने के काम में ली जाती हैं। ये दवा बच्चों के साथ बड़ों को भी दी जा सकती है।
इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी दवा लेने से पहले चाहे वो बच्चे को दी जानी हो या बड़ों को एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
