
strengthen and tone the glutes
ग्लूटल मांसपेशियां जिन्हें सामान्यत: ग्लूट्स कहा जाता है। यह शरीर के पीछे के हिस्से में होती हैं और यह तीन प्रमुख मांसपेशियों से बनी होती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
ये हैं प्रभावी एक्सरसाइज
हिप थ्रस्ट : एक बेंच पर पीठ को टिकाएं और बारबेल को हिप्स पर रखें। पैरों को कंधे की चौड़ाई पर रखकर हिप्स को ऊपर उठाएं। ग्लूट्स को सिकोड़ें। फिर धीरे-धीरे हिप्स को नीचे लाएं और दोहराएं।
लंजेस: एक पैर को आगे बढ़ाएं और घुटने को 90 डिग्री तक मोड़ें। पीछे के घुटने को धीरे-धीरे नीचे लाएं और फिर आगे के पैर को वापस खींचें।
साइड लंजेस : साइड लंजेस करके ग्लूट्स पर ध्यान केंद्रित करें।
बुल्गेरियन स्प्लिट स्क्वाट्स : एक पैर को पीछे की ओर उठाकर स्क्वाट्स कर सकते हैं। ध्यान रहे इन व्यायामों को करने में ट्रेनर की मदद अवश्य लेनी चाहिए।
-अजय सिंह, सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर
Updated on:
20 Sept 2024 04:20 pm
Published on:
20 Sept 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
