टेलीविजन सीरियल साड्डा हक में प्रोफेसर वरधान के रोल से लोकप्रिय हुए अभिनेता कृप सूरी जल्द ही धारावाहिक कलश- एक विश्वास में नजर आएंगे।
कृप अपने शानदार बॉडी कट्स और सिक्स-पैक एब्स के लिए जाने जाते हैं। फिट रहने के के लिए वे हफ्ते में पांच दिन जिम जाते हैं और कार्डियो एक्सरसाइज भी उनके वर्कआउट में शामिल है।
शूटिंग में व्यस्तता की वजह से जब वे जिम नहीं जा पाते तो फिटनेस उपकरणों को सेट पर ले जाते हैं और समय निकालकर वर्कआउट करते हैं।
बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल और साइक्लिंग उन्हें काफी पसंद है। वे रोजाना 5 लीटर पानी और ग्रीन-टी पीते हैं।