26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Foods For Strong Lungs: कमजोर हैं फेफड़े तो जरूर खाएं ये फूड्स, बढ़ने लगेगी लंग्स की ताकत

Healthy Lungs Food: लंग्स कभी कोरोना संक्रमण तो कभी पॉल्यूशन या अन्य बीमारियों के चलते प्रभावित होता है। अगर आपके फेफड़े कमजोर और बीमार हैं, तो कुछ फूड्स इसकी ताकत को बढ़ने का काम करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

May 12, 2022

food_keeps_clean_lungs_healthy_naturally_phlegm-cough_expelling_tips.jpg

food keeps clean lungs healthy naturally phlegm cough expelling tips

लंग्स के वीक होने से सांस फूलना, थकान, बलगम-कफ की समस्या जैसी दिक्कते बढ़ती हैं। इसलिए फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। तो चलिए जाने की हेल्दी फेफड़ों के लिए कौन से फूड्स दवा की तरह काम करते हैं।

फेफड़ों को मजबूत कर बढ़ाएं फंक्शनिंग -Strengthen Lungs And Increase Functioning

पालक
पालक में बीटा कैरोटीन, जियाजैंथिन, ल्यूटिन और क्लोरोफिल से भरा होता है। इम्यूनिटी को बढ़ाने से लेकर लंग्स को क्लियर करने तक में ये मददगार होता है। पालक की पत्तियों को हरा रंग देने वाला क्लोरोफिल एक बहुत मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है, जो फेफड़ों को हेल्दी रखने के साथ गंदगी को बाहर निकलाने का काम करता है।

विटामिन सी युक्त फूड्स
विटामिन सी से भरी चीजें लंग्स के लिए दवा की तरह काम करती है। विटामिन सी के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ लंग्स की कैपेसिटी को भी बढ़ाता है। आंवला, नींबू, संतरा आदि अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

हल्दी
हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन कैंसर ही नहीं लंग्स के संक्रमण से भी लड़ता है। करक्यूमिन में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो फेफड़ों में प्रदूषण की वजह से होने वाले किसी भी सूजन और इन्फ्लेमेशन से बचाने में मदद कर सकती है।

अखरोट
अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइटोएस्ट्रोजेन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और ओमेगा 3 फैटी एसिड हार्ट से लेकर रक्त वाहिनियों का बचाव और लंग्स को हेल्दी बनाने में भी मददगार है। अखरोट के सेवन से फेफड़ों मजबूत हेाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

अदरक
अदरक में जिंजरोल नाम का तत्व पाया जाता है जो खांसी को कम करने में मददगार है। अदरक में पाए जाने वाले पोषक तत्व फेफड़ों की सूजन और इन्फेक्शन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।