26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

White Chocolate Health Benefits: शौक से खाएं व्हाइट चॉकलेट, होंगे ये लाभ

White Chocolate Health Benefits: हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना कई बीमारियों का कारण बन सकता है। वहीं व्हाइट चॉकलेट के सेवन से ना केवल आपके शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है, बल्कि अच्छे कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ावा मिलता है।

3 min read
Google source verification
white_choclate_benefits.jpg

Health Benefits Of Eating White Chocolate

नई दिल्ली। White Chocolate Health Benefits: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें मीठा खाना बहुत पसंद है, लेकिन वजन बढ़ने और डायबिटीज जैसी अन्य समस्याओं के कारण खुद को बहुत कंट्रोल में रखते हैं, तो आपकी समस्या का हल भी है। जी हां, व्हाइट चॉकलेट खाकर आप अपनी मीठे की क्रेविंग को शांत कर सकते हैं। और वैसे भी चॉकलेट का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। इसलिए खुद को रोके नहीं, क्योंकि कम वसायुक्त व्हाइट चॉकलेट ना केवल आपके मीठे खाने के शौक को संतुष्ट करेगी, बल्कि आइए जानते हैं इसके कुछ सेहत संबंधी लाभ...

• ह्रदय के लिए
व्हाइट चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लेवोनॉल नामक यौगिक हृदय के मरीजों के लिए उपयोगी माना जाता है। इसलिए व्‍हाइट चॉकलेट के सेवन से हृदय गति में सुधार होने के साथ-साथ यह दिल को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकती है। व्‍हाइट चॉकलेट का सेवन हृदय को नुकसान पहुंचाने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम करके समय के साथ रोगियों को बेहतर बनाने में सहायक है।

• नियंत्रित करे कोलेस्ट्रॉल स्तर
हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना कई बीमारियों का कारण बन सकता है। वहीं व्हाइट चॉकलेट के सेवन से ना केवल आपके शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है, बल्कि अच्छे कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा व्हाइट चॉकलेट आपके पाचन को मज़बूत बनाने वाले खाद्य अवशोषण दर में सुधार करती है। अगर आप व्‍हाइट चॉकलेट खाते हैं तो इससे हृदय कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जमा फैट को तोड़ने में मदद मिल सकती है।

• अच्छी नींद के लिए
आपकी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए काम करते रहना अथवा सक्रिय रहना जितना जरूरी है, उतना ही थकान को दूर करने के लिए आराम और एक अच्छी नींद आवश्यक है। परंतु आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और कई बार बिजी शेड्यूल के कारण लोगों में इनसोम्निया अथवा सही से नींद पूरी ना होने की समस्या देखी जाती है। इसलिए व्‍हाइट चॉकलेट का सेवन आपकी इंटरनल क्‍लॉक और सर्कैडियन लय में सुधार लाने में मदद कर सकता है। साथ ही सही से नींद पूरी होने पर आप पूरे दिन तनावमुक्त और फुर्तीला महसूस करेंगे।

• सिरदर्द से आराम के लिए
आजकल लोगों में खराब खानपान और अस्त व्यस्त जीवनशैली के कारण तनाव के कारण माइग्रेन अथवा सामान्य सिरदर्द की समस्या आम बात हो गई है। इसके लिए भी व्‍हाइट चॉकलेट खाना फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि व्हाइट चॉकलेट में पाया जाने वाला डोपामाइन तत्व आपके नर्वस सिस्टम को आराम पहुंचा कर धीरे-धीरे सिर दर्द को कम कर सकता है।