
Natural Remedies For Kidney Stones
नई दिल्ली। Natural Remedies For Kidney Stones: किडनी में स्टोन की समस्या होने पर लोगों को बहुत ही ज्यादा असहनीय पीड़ा से जूझना पड़ता है। इसके दर्द को बर्दास्त कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल का काम है। ऐसे में किडनी के स्टोन को बहार निकालने में आप कुछ घरेलू उपायों को भी अपना सकते हैं। ये काफी हद तक लाभदायक साबित हो सकता है। किडनी हमारी शरीर में एक महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। ये बॉडी में टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करती है। इसलिए इसकी स्पेशल केयर करने की जरूरत होती है। किडनी में समस्या होने पर इससे पूरे बॉडी में इफ़ेक्ट पड़ता है। और आप धीरे-धीरे बीमार होते हुए चले जाते हैं। इसलिए जानते हैं इन नेचुरल और घरेलू तरीकों के बारे में जो आपके किडनी स्टोन में राहत दिला पाने का काम कर सकता है।
अनार
अनार के फायदों के बारे में तो आप जानते ही हैं। इसका सेवन शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का काम करता है। ये शरीर में खून की कमी को दूर कर देता है। वहीं अनार का रोजाना सेवन किडनी में स्टोन जैसी समस्या से भी निजात दिलाने का काम करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे अनेक फायदेमंद तत्त्व पाए जाते हैं। यदि आप भी किडनी में स्टोन की समस्या से परेशान हैं तो अनार को अपने रोजाना की डाइट में शामिल कर सकते हैं।
प्याज
प्याज की बात करें तो ये खाने में स्वाद को बढ़ाने का काम तो करती ही है साथ ही साथ किडनी में स्टोन जैसी समस्या से निजात दिलाने में लाभदायक होती है। इसलिए प्याज को अपनी रोजना की डाइट में तो शामिल करें ही साथ ही साथ इसके इसे पीसकर इसके रस को भी एक गिलास सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं। माना जाता है कि प्याज की रस के रोजाना सेवन से स्टोन के छोटे-छोटे टुकड़े आसानी से निकल जाते हैं।
एप्पल विनेगर
क्या आपको पता है कि सेब का सिरका किडनी से स्टोन को बाहर निकालने में लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। जिसका सेवन स्टोन के छोटे-छोटे टुकड़ों को बाहर निकालने में फायदेमंद हो सकता है। कोशिश करें कि सिट्रिक एसिड की अत्यधिक मात्रा होने की वजह से आप रोजाना एक या दो चम्मच से ज्यादा सेवन न करें।
केला
केला बहुत सारे तत्वों से भरपूर होता है। ये विटामिन बी 6 की प्रचुर मात्रा होती है जो किडनी में स्टोन जैसी समस्या को दूर करने में लाभदायक साबित हो सकती है। इसलिए रोजाना आप अपनी डाइट में एक केले का सेवन जरूर शामिल करें।
पानी का सेवन खूब करें
किडनी में स्टोन को यूरिन के जरिए बाहर निकलने में पानी काफी तक मदद कर सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। कोशिश करें कि दिनभर में आप 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं। इससे शरीर के टॉक्सिन्स भी यूरिन के जरिए बहार निकल जाते हैं। और स्टोन जैसी समस्या से भी आराम दिलाने का काम करता है।
करेला
करेला का सेवन शुगर जैसी बीमारी में किया जाता है। वहीं किडनी में स्टोन जैसी समस्या से राहत दिलाने का भी काम करता है। केरेले में मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण पाए जाते हैं जो स्टोन बनने से रोकने में लाभदायक हो सकते हैं।
आंवला
आवलें में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। ये किडनी में स्टोन जैसी समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। ये किडनी की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और स्टोन को बाहर निकलने में मदद करता है। आप आवलें के साथ इसके पाउडर का भी सेवन कर सकते हैं।
Published on:
27 Sept 2021 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
