जिंदा वायरस और बैक्टीरिया का प्रयोग कर बनाई जाती है वैक्सीन, इस तरह करती है काम
नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 12:16:30 pm
आपको यह जानकर ताज्जुब होगा परन्तु वैक्सीन बनाने के लिए वायरस मोलिक्यूल का ही प्रयोग किया जाता है।
आज से लगभग डेढ़ वर्ष कोरोना (Covid 19) वायरस संक्रमण का फैलना शुरू हुआ था। चीन के वुहान शहर में इसका सबसे पहला संदिग्ध मरीज पाया गया और देखते ही देखते बहुत कम समय में इस वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। कोरोना की प्रथम लहर ने चीन, अमरीका और यूरोप के कई देशों में भारी तबाही मचाई थी। भारत, न्यूजीलैंड सहित कुछ देश जिन्होंने समय रहते कम्पलीट लॉक डाउन लगा दिया था, वहां इसका असर न्यूनतम रहा हालांकि कोरोना की दूसरी लहर ने सभी सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए अनगिनत लोगों से उनका जीवन छीन लिया।