पिथौरा पुलिस ने सोमवार को ग्राम छिबर्रा में जुआ खेलते हुए 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से सात लाख 98 हजार रुपए भी बरामद किए।
सभी आरोपी एक मकान के बाहर जुआ खेल रहे थे। पिथौरा पुलिस ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम दबिश देकर 22 जुआरियों को पकड़ा। उनके कब्जे से सात लाख 98 हजार रुपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।