
Increase Haemoglobin With dry fruits
नई दिल्ली : हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाने के लिए आपको आयरन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए । इसलिए आपको हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए नॉनवेज सी फूड हरी पत्तेदार सब्जियां और ड्राईफ्रूट्स और नट्स खाने चाहिए । इससे शरीर में आयरन की कमी पूरी हो जाती है। हीमोग्लोबिन बढ़ाने और आयरन की कमी को दूर करने के लिए आपको इन नट्स को डाइट में शामिल करना चाहिए।
आयरन से भरपूर और हीमोग्लोबिन को बढ़ाने वाले ड्राईफ्रूट्स और नट्स
1- अखरोट
अखरोट को सबसे पौष्टिक नट्स में से एक माना जाता है. दिमाग को तेज करने के लिए भी अखरोट खाने की सलाह दी जाती है. हीमोग्लोबिन की कमी होने पर भी आपको रोजाना अखरोट जरूर खाना चाहिए। एक मुट्ठी अखरोट से आपको लगभग 0.82 मिलीग्राम आयरन मिलता है।
2- पिस्ता
पिस्ता लोगों को काफी पसंद होता है. कई लोग तो नमकीन की तरह पिस्ता खाते हैं। मिठाईयों में पिस्ता स्वाद और सुंदरता दोनों बढ़ाता है. आयरन की कमी होने पर भी आपको पिस्ता खाना चाहिए। करीब एक मुट्ठी पिस्ता में 1.11 मिलीग्राम आयरन होता है. इसलिए आपको रोजाना अपनी डाइट में पिस्ता भी शामिल करना चाहिए।
3- काजू
अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो आपको काजू जरूर खाना चाहिए। काजू में भरपूर मात्रा में आयरन होता है. एक मुट्ठी काजू में करीब 1.89mg आयरन होता है. इसलिए जब आपको भूख लगे तो जंक फूड खाने की बजाय आप एक मुठ्ठी काजू खा लें। इससे आपकी भूख भी शांत हो जाएगी और शरीर को पोषक तत्व भी मिल जाएंगे।
4- बादाम
बादाम को पोषक तत्वों का खजाना कहते हैं. रोजाना भीगे हुए बादाम खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। अगर आप करीब एक मुट्ठी बादाम खाते हैं तो इसमें लगभग 1.05 मिलीग्राम आयरन होता है। कई लोग बादाम का दूध और बादाम मक्खन भी खाते हैं। आपको अपनी डाइट में बादाम जरूर शामिल करने चाहिए।
5- मूंगफली
अगर आप ज्यादा ड्राईफ्रूट्स नहीं खा सकते तो मूंगफली खाने में शामिल कर लें. मूंगफली का आप किसी भी तरह खा सकते हैं । इससे शरीर में आयरन के साथ-साथ कई पोषक तत्वों की कमी भी पूरी हो जाएगी। करीब एक मुट्ठी मूंगफली में 1.3 मिलीग्राम मिनरल होते हैं. इसलिए आपको मूंगफली जरूर खानी चाहिए।
Updated on:
16 Dec 2021 04:50 pm
Published on:
16 Dec 2021 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
