15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में क्रांति, भारत ने लॉन्च की दुनिया की पहली मुंह से लेने वाली सिरप

भारतीय दवा निर्माता BDF फार्मास्यूटिकल्स ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए दुनिया का पहला 32mg/mL ओरल सोल्यूशन पेश किया है। BDENZA नाम की यह दवा 150mL के लिए 27,000 रुपये में उपलब्ध होगी। कंपनी के एक बयान के अनुसार, यह नया फॉर्मूलेशन उपचार की खुराक कम करने में मददगार है और साथ ही इसे रोगी की ज़रूरत के हिसाब से घटाया-बढ़ाया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
new-oral-solution-for-prost.jpg

India launches world's first oral solution for prostate cancer

भारतीय दवा निर्माता बीडीएफ फार्मास्युटिकल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए दुनिया का पहला ओरल सॉल्यूशन लॉन्च किया है। 32mg/mL की मात्रा वाला यह सॉल्यूशन BDENZA नाम से जाना जाएगा और 150ml की बोतल इसकी कीमत 27,000 रुपये होगी।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, यह नया फॉर्मूलेशन प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ना केवल दवा की खुराक कम हो सकेगी, बल्कि मरीजों के लिए इसे लेना भी आसान होगा। सॉल्यूशन की मात्रा के आधार पर खुराक को समायोजित किया जा सकेगा, जो टैबलेट लेने में होने वाली परेशानी को कम करेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, प्रोस्टेट कैंसर दुनिया भर में एक गंभीर चिंता है। हर साल लगभग 12 लाख नए मामले सामने आते हैं और लगभग 3 लाख 75 हजार लोगों की मौत हो जाती है। भारत में भी यह समस्या बढ़ रही है। 2016 में कुल 37,416 मामले दर्ज किए गए और 2025 तक यह संख्या बढ़कर 47,000 से अधिक होने का अनुमान है।

कंपनी का कहना है कि प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित अधिकांश लोग बुजुर्ग होते हैं, जिनके लिए बड़ी खुराक वाली दवाइयां लेना मुश्किल होता है। BDENZA सॉल्यूशन ऐसे मरीजों के लिए एक आसान और बेहतर विकल्प होगा।

इस नए सॉल्यूशन के लॉन्च से प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है। यह मरीजों के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ उनका इलाज भी अधिक प्रभावी बना सकता है।

(आईएएनएस)