
Hello Doctor Video: दर्द से जुड़े सवालों के जवाब (फोटो- पत्रिका)
Orthopedic Doctor Answer on Pain Relief: आजकल दर्द से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। कमर दर्द, गर्दन दर्द, हाथ-पैर में दर्द, रीढ़ की समस्या आदि से हर उम्र का व्यक्ति जूझ रहा है। ऐसे में सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ऑर्थोपेडिक्स प्रोफेसर डॉ. देवकांत मीना ने दर्द से जुड़ी समस्याओं को लेकर 14 सवालों के जवाब दिए हैं। आप हैलो डॉक्टर के वीडियो में इन सवालों के जवाब देख-सुन सकते हैं-
14. मैं 5 फीट 10 इंच लंबा और 64 किलो वजन का हूं। पिछले डेढ़ महीने से मेरे बाएं कंधे में दर्द हो रहा है, खासकर जब मैं हाथ को दाईं ओर मोड़ता हूं या ऊपर उठाता हूं। डॉक्टर ने बताया है कि यह फ्रोजन शोल्डर की समस्या है। साथ ही मेरी गर्दन के दाईं ओर कान के पास एक नस में भी दर्द होता है। कृ पया मुझे इस समस्या का इलाज और मार्गदर्शन दें।- आनंद रिछारिया
Updated on:
06 Jun 2025 05:39 pm
Published on:
06 Jun 2025 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
