
Dates milk remedy for health
Khajoor With Milk Benefits For Health:खजूर और दूध दोनों ही सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं। इनका सेवन अलग-अलग तो फायदेमंद होता ही है, लेकिन अगर इन दोनों को एक साथ लिया जाए, तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। खासकर अगर आप इसे रात को सोने से पहले लेते हैं, तो यह न सिर्फ शरीर को गहराई से पोषण देता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाता है। तो आइए जानते हैं कि सोने से पहले दूध और खजूर (Khajoor ke sath milk peene ke fayde) साथ खाने से आपको किन-किन तरह के हेल्थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं।
खजूर की तासीर गर्म होती है और यह एनर्जी, फाइबर, आयरन और मिनरल्स से भरपूर होता है। वहीं दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है, जिसमें कैल्शियम, विटामिन D, प्रोटीन और जरूरी फैटी एसिड्स होते हैं। जब ये दोनों साथ आते हैं, तो शरीर को ताकत, सुकून और मजबूती का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है।
दूध में मौजूद कैल्शियम और खजूर में मिलने वाले कॉपर, मैग्नीशियम और सेलेनियम हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं। यह गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव करता है।
खजूर में पाया जाने वाला घुलनशील फाइबर कब्ज को दूर करता है, जबकि दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों के लिए फायदेमंद होते हैं। यह कॉम्बिनेशन पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है।
पोटैशियम से भरपूर खजूर और मैग्नीशियम युक्त दूध ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इससे दिल की धड़कन सामान्य रहती है और हृदय रोगों का खतरा घटता है।
इस मिश्रण में मौजूद विटामिन A, B और D त्वचा की चमक बढ़ाते हैं, दाग-धब्बों को कम करते हैं और बालों को मजबूत व घना बनाते हैं।
जो लोग दुबलेपन से परेशान हैं, उनके लिए यह एक नेचुरल वेट गेनिंग ड्रिंक है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट और कैलोरीज वजन को बढ़ाने में मदद करते हैं।
खजूर में मेलाटोनिन और दूध में ट्रिप्टोफैन होता है, जो नर्वस सिस्टम को रिलैक्स कर नींद को बेहतर बनाते हैं। रात को सोने से पहले इसे पीने से नींद की क्वालिटी सुधरती है।
खजूर को प्राकृतिक कामोत्तेजक (Natural Aphrodisiac) माना जाता है। यह स्पर्म काउंट बढ़ाने के साथ-साथ हार्मोनल बैलेंस को भी सुधारता है। दूध के साथ इसका सेवन यौन शक्ति को बढ़ाता है।
रात को सोने से पहले दूध और खजूर का सेवन करने के लिए एक आसान और पोषक तरीका है। सबसे पहले एक गिलास दूध को अच्छे से उबाल लें। जब तक दूध उबल रहा हो, तब तक 3–4 खजूर लें, उनके बीज निकालकर उन्हें बारीक काट लें या मिक्सी में थोड़ा दरदरा पीस लें। अब इन खजूर के टुकड़ों को उबले हुए दूध में डालें और इस मिश्रण को 2–3 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें, ताकि खजूर का स्वाद और पोषण दूध में अच्छी तरह मिल जाए। जब यह थोड़ा गुनगुना हो जाए, तो इसे रात को सोने से पहले पी लें। यह ड्रिंक न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
05 Aug 2025 10:48 am
Published on:
05 Aug 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
