6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

parkinson’s disease : जानें क्या है पार्किनसन्स डिजीज , क्या हैं इसके लक्षण

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पार्किनसन्स बीमारी के विषय में पूरी जानकारी देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
parkinson's disease : जानें क्या है पार्किनसन्स डिजीज , क्या हैं इसके लक्षण

parkinson's disease : जानें क्या है पार्किनसन्स डिजीज , क्या हैं इसके लक्षण

जानें क्या है पार्किनसन्स डिजीज , क्या हैं इसके लक्षण आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बीमारी के लक्षण के विषय में भी संपूर्ण जानकारी देंगे। पार्किंसन डिजीज एक तंत्रिका तंत्र से जुड़ा रोग है जिसमें शरीर के अंगों में कंपन महसूस होता है। दुनिया में करीब एक करोड़ लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। भारत में हर साल कई मामले सामने आते हैं। यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है हालांकि पार्किंसन रोग 60 पार लोगों में अधिक देखने को मिलता है।

लक्षण

पार्किंसंस रोग के लक्षण कई सारे होते है।पर आम -तोर पर अगर आप डॉक्टरों से भी पूछो, तो वह भी हाथ-पांव की कंपन ये मुख्य बताएँगे। पर इस कंपन के आलावा, दो और लक्षण बहोत महत्वपूर्ण है।

पार्किंसंस रोग के कुछ मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं लक्षण
हाथ-पांव की कंपन
सभी कार्य, जैसे चलने-फिरने में धीमापन
हाथ-पांव में जकड़न या सख्तपन


टेस्ट या जांच
इसके लिए कोई विशेष जांच नहीं है। पेट स्कैन, डोपामिन स्कैन और एमआरआई की रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की जाती है।

जब पार्किंसंस की बीमारी शुरू होती है, तब ये कम्पन किसी एक ही पांव या हाथ से शुरू होती है। पर बाद में धीरे-धीरे बढ़ कर बाकी हाथ या पांव में ये फेल सकती है।

थोड़े सालों बाद, अगर इलाज न किया गया, तो पुरे शरीर में कम्पन का असर दिखाई देता है।

इलाज
पहले इसे ठीक करने के लिए कई प्रकार की दवाई दी जाती है जैसे की एंटीऑक्सीडेंट्स व विटामिन से सम्बंधित दवाएं भी देते हैं। दवा काम न करने पर सर्जरी करते हैं जिसमें ब्रेन को स्टीमुलेट करके डोपामिन रिलीज कराने की कोशिश की जाती है।

यह भी पढ़े-Health tips: ठंड के मौसम में चार चीजों का सेवन जरूर करें