
Lauki Ka Juice Peene Ka Fayde
लौकी जिसे दूधी या घीया के नाम से भी जाना जाता है, एक बहुत ही गुणकारी सब्जी है। सेहत के लिए इसके कई फायदे बताए गए हैं। लौकी में कई सारे पोषक तत्व जैसे आयरन, विटामिन ए, फाइबर, विटामिन सी, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन, जिंक तथा पोटेशियम आदि पाए जाते हैं। लौकी का सेवन सब्जी, हलवा आदि के रूप में किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लौकी का जूस पी आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। तो आइए जानते हैं लौकी का जूस पीने से होने वाले जबरदस्त स्वास्थ्य लाभों के बारे में...
1. कब्ज दूर करने के लिए
जिन लोगों का पेट ठीक से साफ नहीं होता है, उनका किसी काम में मन नहीं लगता। ऐसे में कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए लौकी के जूस के फायदे देखे जा सकते हैं। सुबह नाश्ते में लौकी का जूस पीकर कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है है।
2. वजन घटाने के लिए
लौकी के जूस में वसा और कैलोरी की मात्रा काफी कम होने के कारण यह वजन घटाने में सहायक हो सकता है। ऐसे में जो लोग डाइट पर हैं या वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, उन्हें सुबह एक गिलास लौकी का जूस पीने से फायदा हो सकता है।
3. विषाक्त पदार्थ निकालता है
सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीने से ना केवल आपको ऊर्जा मिलती है, बल्कि यह शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकालने में भी काफी मदद करता है। यह कार्य लौकी के जूस में मौजूद पानी और एंटीऑक्सीडेंट्स करते हैं। साथी लौकी का जूस पीने से आपके शरीर में ठंडक पहुंचती है।
4. उच्च रक्तचाप की समस्या के लिए
उच्च रक्तचाप की समस्या को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है, अन्यथा हृदय संबंधी रोगों का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में नियमित रूप से एक गिलास लौकी का जूस पीने से हाई बीपी के मरीजों को फायदा पहुंच सकता है।
Updated on:
11 Feb 2022 09:05 pm
Published on:
11 Feb 2022 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
