
दिवाली पर नहीं गए घर, ऐसे दूर करें अकेलापन
यह बात सही है कि खुशियां अपनों के साथ ही एंजॉय की जा सकती है और दिवाली खुशियों से भरा त्योहार है। खुशी के मौके पर अपनों की बहुत ज्यादा याद आती है। ऐसे मौके पर बिल्कुल भी डिप्रेस नहीं होना चाहिए। कुछ ऐसे तरीकों को अपनाना चाहिए, जो त्योहार को खुशनुमा बना दें। तो यदि इस दिवाली आप अकेले हैं, तो अकेलेपन के गम को खुद पर हावी नहीं होने दें, उसे खुलकर एंजॉय करें।
वीडियो कॉल के जरिए जुड़ें
आप वीडियो कॉल के जरिए भी अपने परिजनों से जुड़ सकते हैं। वैसे आप नियमित रूप से बात करते ही होंगे, लेकिन त्योहारी सीजन में थोड़ा ज्यादा समय निकालें, क्योंकि सिर्फ आपको ही नहीं, आपके परिजनों को भी आपकी याद आ रही होगी। इमोशनली सपोर्ट के लिए ये बहुत जरूरी है।
नए लोगों से मिलें
दिवाली पर अक्सर एनजीओ नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, वंचित लोगों के लिए दिवाली पर उनके पास कई योजनाएं होती है। यदि आप दिवाली पर अकेले हैं तो उन लोगों के साथ समय बिताइए जिनकी मदद करने से संतुष्टि मिलती है। इससे नए लोगों से भी मिल पाएंगे।
पार्टीज में शामिल हों
आप अपने आॅफिस या फिर कॉलोनी की दिवाली पार्टी का भी हिस्सा बन सकते हैं, उन लोगों के साथ त्योहार मनाना बेहद खास हो सकता है। यदि आपको दिवाली पार्टियों या सामाजिक समारोहों का निमंत्रण मिलता है, तो अवश्य जाएं। नए दोस्त बनाएं।
Published on:
10 Nov 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
