18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर नहीं गए घर, ऐसे दूर करें अकेलापन

happiness hacks: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ अपने परिवार से दूर रहने वाले अपने—अपने घर में लौट रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, तो किन्हीं कारणों से त्योहार पर परिवार से दूर रहते हैं। त्योहार में अकेलापन बहुत ज्यादा अखरता है और इस पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ तरीकों से अकेलापन दूर भी किया जा सकता है, आइए जानते हैं इस दिवाली कैसे दूर करें अपना अकेलापन।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 10, 2023

 दिवाली खुशियों से भरा त्योहार है। खुशी के मौके पर अपनों की बहुत ज्यादा याद आती है

दिवाली पर नहीं गए घर, ऐसे दूर करें अकेलापन

यह बात सही है कि खुशियां अपनों के साथ ही एंजॉय की जा सकती है और दिवाली खुशियों से भरा त्योहार है। खुशी के मौके पर अपनों की बहुत ज्यादा याद आती है। ऐसे मौके पर बिल्कुल भी डिप्रेस नहीं होना चाहिए। कुछ ऐसे तरीकों को अपनाना चाहिए, जो त्योहार को खुशनुमा बना दें। तो यदि इस दिवाली आप अकेले हैं, तो अकेलेपन के गम को खुद पर हावी नहीं होने दें, उसे खुलकर एंजॉय करें।

वीडियो कॉल के जरिए जुड़ें
आप वीडियो कॉल के जरिए भी अपने परिजनों से जुड़ सकते हैं। वैसे आप नियमित रूप से बात करते ही होंगे, लेकिन त्योहारी सीजन में थोड़ा ज्यादा समय निकालें, क्योंकि सिर्फ आपको ही नहीं, आपके परिजनों को भी आपकी याद आ रही होगी। इमोशनली सपोर्ट के लिए ये बहुत जरूरी है।

नए लोगों से मिलें
दिवाली पर अक्सर एनजीओ नए प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, वंचित लोगों के लिए दिवाली पर उनके पास कई योजनाएं होती है। यदि आप दिवाली पर अकेले हैं तो उन लोगों के साथ समय बिताइए जिनकी मदद करने से संतुष्टि मिलती है। इससे नए लोगों से भी मिल पाएंगे।

पार्टीज में शामिल हों
आप अपने आॅफिस या फिर कॉलोनी की दिवाली पार्टी का भी हिस्सा बन सकते हैं, उन लोगों के साथ त्योहार मनाना बेहद खास हो सकता है। यदि आपको दिवाली पार्टियों या सामाजिक समारोहों का निमंत्रण मिलता है, तो अवश्य जाएं। नए दोस्त बनाएं।