20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Low Blood Pressure Symptoms: लो ब्लड प्रेशर के इन 7 संकेतों को पहचानें, इन तरीकों से तुरंत बीपी होगा कंट्रोल

Low Blood Pressure Symptoms: ब्लड प्रेशर की समस्या लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों और आरामदायक जीवनशैली के चलते कम उम्र के लोगों में भी नजर आने लगी है। हाई बीपी ही नहीं, लो बीपी भी बेहद खतरानाक होता है। अगर आपके शरीर में ये 7 लक्षण दिखें तो समझ लें आपका बीपी लो हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 13, 2022

low_blood_pressure_symptoms.jpg

Low Blood Pressure Symptoms

ब्लड प्रेशर का बढ़ना और घटना दोनों ही खतरनाक होता है। लो बीपी को हायपोटेंशन भी कहा जाता है। हाई बीपी को लेकर जितनी सतर्कता बरती जाती है, उतनी लो बीपी को लेकर लोग गंभीर नहीं होते। जबकि लो बीपी भी जानलेवा होता है। यदि बीपी 90 और 60 से काम रहता है तो ये लो बीपी का संकेत है। बीपी कम होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे कि पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना,पानी की कमी, अत्यधिक दवाइयों का बुरा असर, किसी भी प्रकार का स्ट्रेस, खाना सही तरीके से न खाना या ये जेनेटिक भी हो सकता है।

लो बीपी के होते हैं ये 7 लक्षण- These 7 symptoms are of low BP

चक्कर सा बार-बार महहसूस होना-अगर आपका ब्लड प्रेशर कम हो रहा है तो आपको चक्कर आ सकते हैं। अगर आपको लगातार इस तरह की परेशानी रहती हैं तो फौरन डॉक्टर को दिखाकर समाधान निकालें।

बेहोशी के झोके- लोगों का बीपी कम होता है उन्हें बेहोशी हो सकती है। आप भी इस तरह के लक्षण खुद में महसूस करते हैं तो फौरन अपना ब्लड प्रेशर चेक कीजिए और तुरंत उपचार करें।

धुंधला दिखना या अचानक के अंधेरा छाना-जिन लोगों का ब्लड प्रेशर कम होता है उनकी दृष्टि भी कमजोर हो जाती है। अगर आप भी इस तरह के लक्षण खुद में महसूस कर रहे हैं तो तुरंत एलर्ट हो जाएं।

मिचली आना या उल्टी होना-कई बार कुछ मरीज़ों के साथ ऐसी परेशानी देखी जाती है कि उनका ब्लड प्रेशर कम होने पर उनको वोमिटिंग की समस्या होती है। इस लक्षण को भी नजर अंदाज नहीं करें।

थकान और कमजोरी महसूस होना-अगर आपको बिना काम किए भी थकान रहती है तो आप लो ब्लड प्रेशर के शिकार हो सकते हैं।

एकाग्रता में कमी होना-लो ब्लड प्रेशर के मरीज़ों को ध्यान केंद्रित करने में भी दिक्कत होती है। इस लक्षण को पहचानना कई बार थोड़ा मुश्किल होता है।

सांस लेने में दिक्कत होना- लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर सांस की गति में भी बदलाव आ जाता है। मरीज को सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

BP Low होने पर तुरंत क्या खाएं पिएं कि स्थिति कंट्रोल में आ जाए

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।