8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नहीं मानी टैटू आर्टिस्ट की बात, चढ़ा मौत के घाट

टैटू बनवाने के बाद तैरने गए आदमी की इन्फेक्शन से मौत।

less than 1 minute read
Google source verification

image

priyanka agarwal

Jun 03, 2017

tattoo infection death

tattoo infection death

स्पेन के रहने वाले 31 वर्षीय आदमी की टैटू बनवा के तैरने जाने से हुई मौत। टैटू के घाव पे हुए इन्फेक्शन से हुई मौत।

टैटू आर्टिस्ट ने कहा था 2 हफ्तों तक पानी से दूर रहिएगा, बात को अनदेखा कर तैराकी करने गए व्यक्ति की हुई मौत। डॉक्टरों का कहना है की घाव ताज़े थे और संक्रमण से मांस के टुकड़े शरीर से अलग होने लगे, जो मौत का कारण बना।

तैराकि से लौटने के अगले दिन ही उसे तेज़ बुखार, कप-कपाहट और टैटू के आस पास लाल धब्बे हो गए थे और हालत अगले दो दिन में और बिगड़ गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की चिंता और बढ़ गई जब लाल धब्बे धीरे धीरे बैंगनी होने लगे।

डॉक्टरों के तुरंत पहचान लिया की उसे विब्रियो वुलनिफिकस नाम की बीमारी है क्योकिं वह पहले ही सिर्रोसिस नाम की बीमारी का मरीज़ रह चुका था जिसके कारण उसे रोज़ 6 बियर पीने की आदत थी।

विशेषज्ञों के मुताबिक़ उनके कमजोर लिवर के कारण इस प्रकार के इन्फेक्शन का खतरा काफी ज़्यादा था। माना जाता है कि लिवर से जुडी बीमारियों से पीड़ित लोगो में न्युट्रोफिल की कमी होती है जो शरीर को इस प्रकार के बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति देता है।

भर्ती होते ही डॉक्टरों ने उन्हें एंटीबायोटिक दिए जिससे 60 प्रतिशत बैक्टीरिया ख़तम हो जाते है लेकिन 24 घंटो के अंदर ही उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा क्योंकि धीरे धीरे उनके ऑर्गन फैल होने लगे थे।

हॉस्पिटल में भर्ती होने के 2 महीने बाद ही उसकी मौत हो गई थी।