
tattoo infection death
स्पेन के रहने वाले 31 वर्षीय आदमी की टैटू बनवा के तैरने जाने से हुई मौत। टैटू के घाव पे हुए इन्फेक्शन से हुई मौत।
टैटू आर्टिस्ट ने कहा था 2 हफ्तों तक पानी से दूर रहिएगा, बात को अनदेखा कर तैराकी करने गए व्यक्ति की हुई मौत। डॉक्टरों का कहना है की घाव ताज़े थे और संक्रमण से मांस के टुकड़े शरीर से अलग होने लगे, जो मौत का कारण बना।
तैराकि से लौटने के अगले दिन ही उसे तेज़ बुखार, कप-कपाहट और टैटू के आस पास लाल धब्बे हो गए थे और हालत अगले दो दिन में और बिगड़ गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की चिंता और बढ़ गई जब लाल धब्बे धीरे धीरे बैंगनी होने लगे।
डॉक्टरों के तुरंत पहचान लिया की उसे विब्रियो वुलनिफिकस नाम की बीमारी है क्योकिं वह पहले ही सिर्रोसिस नाम की बीमारी का मरीज़ रह चुका था जिसके कारण उसे रोज़ 6 बियर पीने की आदत थी।
विशेषज्ञों के मुताबिक़ उनके कमजोर लिवर के कारण इस प्रकार के इन्फेक्शन का खतरा काफी ज़्यादा था। माना जाता है कि लिवर से जुडी बीमारियों से पीड़ित लोगो में न्युट्रोफिल की कमी होती है जो शरीर को इस प्रकार के बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति देता है।
भर्ती होते ही डॉक्टरों ने उन्हें एंटीबायोटिक दिए जिससे 60 प्रतिशत बैक्टीरिया ख़तम हो जाते है लेकिन 24 घंटो के अंदर ही उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा क्योंकि धीरे धीरे उनके ऑर्गन फैल होने लगे थे।
हॉस्पिटल में भर्ती होने के 2 महीने बाद ही उसकी मौत हो गई थी।
Published on:
03 Jun 2017 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
