
राष्ट्रीय टीम ने किया निरीक्षण, जांच में खरे उतरे तो तीन साल तक मिलेंगे 3-3 लाख
जिले के वल्लभनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर का मंगलवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस) के प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय टीम ने निरीक्षण किया। मापदंडों पर सही पाए जाने पर स्वास्थ्य केन्द्र को संस्थान के प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक के रूप में 3 लाख प्रति वर्ष तीन वर्ष तक मिलेंगे। जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं पर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शंकर एच बामनिया ने बताया कि पिछले वर्ष राज्यस्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर को राष्ट्रीयस्तर पर प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया था। इसके निरीक्षण के लिए भारत सरकार की तरफ से डॉ.आरती सोनी और अकीला अंसारी निरीक्षण के लिए भटेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। टीम ने सभी मापदंडों पर निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया। ओपीडी, आईपीडी, लैब, लेबर रूम, जनरल सभी विभागों का निरीक्षण किया गया। मौके पर कुछ कमियां मिली, जिन्हें दो दिन में सही करने को कहा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रागिनी अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की साफ सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता, मानव संसाधन आदि मानकों पर निरीक्षण किया गया।
टीम को संस्था प्रभारी डॉ. अंकित अवाना, क्वालिटी चैंपियन डॉ. मनीष सिंह, वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ. कुलदीप लोहार, भीण्डर बीसीएमओ डॉ संकेत जैन, बीपीएम निवेदिता जोशी और समस्त स्टाफ ने अधिकारियों को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया।
टीम के साथ जिलास्तर से सहयोग के लिए डीपीएम सदाकत अहमद, डॉ. शुभम गोयल, डॉ.भुपेंद्र जनवा, डॉ. कैलाश गुर्जर, डॉ पीयूष व्यास, नर्सिंग ऑफिसर गणेश प्रकाश चौधरी और सुनील शर्मा एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग अधिकारी एवं सीएचओ मौजूद थे।
Published on:
01 Nov 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
