गर्मी से चक्कर आना, उल्टी जैसा बार-बार लगता है, तो एक बर्तन में सौ ग्राम धनिया कूटकर डाल दें। उसमें लगभग आधा किलो पानी डाल दें। एक घंटे बाद आधा कप पानी छानकर उसमें पांच बताशे डालकर हर तीन घण्टे में पीएं। तुलसी के पत्तों के रस में शहद या शक्कर मिलाकर चाटने से चक्कर आना बन्द होता है। सिर चकराने पर आधा गिलास पानी में दो लौंग उबालकर उस पानी को पीने से लाभ मिलता है।