9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवेरियन कैंसर का पता लगाने के लिए नया AI टेस्ट 93% सटीक

वैज्ञानिकों ने मशीन लर्निंग और खून में पाए जाने वाले तत्वों की जानकारी को मिलाकर एक नया टेस्ट बनाया है जो अंडाशय के कैंसर का 93% सटीकता के साथ पता लगा सकता है. पिछले 30 सालों से डॉक्टर अंडाशय के कैंसर का जल्दी पता लगाने के लिए एक सटीक टेस्ट की तलाश कर रहे थे. अंडाशय का कैंसर अक्सर "साइलेंट किलर" कहलाता है क्योंकि शुरुआत में इसके कोई लक्षण नहीं होते हैं और आमतौर पर लेट स्टेज में पता चलता है, तब इलाज मुश्किल हो जाता है.

2 min read
Google source verification
ovarian-cancer.jpg

New AI test 93% accurate at detecting ovarian cancer

न्यूयॉर्क: वैज्ञानिकों ने मशीन लर्निंग और ब्लड मेटाबॉलिक्स की जानकारी को मिलाकर एक नया टेस्ट बनाया है जो ओवेरियन कैंसर का पता 93% सटीकता के साथ लगा सकता है। पिछले 30 सालों से डॉक्टर इस गंभीर बीमारी का जल्दी पता लगाने में सफल नहीं हो पा रहे थे।

ओवेरियन कैंसर को "साइलेंट किलर" कहा जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण नहीं होते और आमतौर पर इसका पता तब चलता है जब यह काफी बढ़ चुका होता है और इलाज करना मुश्किल हो जाता है।

अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जॉन मैकडोनाल्ड के अनुसार, यह नया टेस्ट मौजूदा टेस्ट से बेहतर है और खासकर शुरुआती स्टेज के कैंसर का पता लगाने में काफी मददगार है।

यह टेस्ट मरीज के मेटाबॉलिक प्रोफाइल के आधार पर कैंसर होने की संभावना को ज्यादा सटीकता से बताता है। मैकडोनाल्ड कहते हैं, "यह नया तरीका पारंपरिक हां/ना के बजाय संभावना के आधार पर ज्यादा जानकारी देता है और सटीक भी होता है। यह ओवेरियन कैंसर और शायद दूसरे कैंसरों के जल्दी पता लगाने में एक बड़ी उम्मीद है।"

उन्होंने बताया कि आखिरी स्टेज के ओवेरियन कैंसर के मरीजों का इलाज के बाद भी 5 साल का सर्वाइवल रेट सिर्फ 31% होता है, जबकि अगर कैंसर का जल्दी पता चल जाए तो यह दर 90% से ज्यादा हो सकती है।

इसलिए इस बीमारी का जल्दी पता लगाना बहुत जरूरी है। मैकडोनाल्ड बताते हैं कि पिछले 30 सालों से वैज्ञानिक इस तरह का टेस्ट बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।

कैंसर मॉलिक्यूलर लेवल पर शुरू होता है, इसलिए एक ही तरह के कैंसर में भी अलग-अलग बदलाव हो सकते हैं। इस वजह से एक यूनिवर्सल बायोमार्कर ढूंढना मुश्किल है।

इसलिए वैज्ञानिकों ने मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके एक नया तरीका अपनाया। उन्होंने 564 महिलाओं (जिनमें 431 कैंसर मरीज थीं) के मेटाबॉलिक प्रोफाइल और मशीन लर्निंग को मिलाकर एक टेस्ट बनाया जो 93% सटीक है।

अब वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह टेस्ट बिना लक्षण वाले महिलाओं में भी शुरुआती स्टेज के कैंसर का पता लगा सकता है।