31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड-19 : वैज्ञानिकों की अब पोलियो के टीके पर टिकी कोरोना के इलाज की आस

कोरोना संक्रमण के चलते भारत दुनिया केसबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर आ गया है। मौत का आंकड़ा भी 9 हजार के करीब पहुंच गया है। 309,603 संक्रमितों ने सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं कोरोना की वैक्सीन बनने में लग रहा टाइम वैज्ञानिकों को भी परेशान कर रहा है।

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 13, 2020

कोविड-19 : वैज्ञानिकों की अब पोलियो के टीके पर टिकी कोरोना के इलाज की आस

कोविड-19 : वैज्ञानिकों की अब पोलियो के टीके पर टिकी कोरोना के इलाज की आस

कोरोना वायरस (Sars-Cov-19) के संक्रमण को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक और फार्मा कंपनियां दिनरात दवा और वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। हर संभव इलाज को बारीकी से नैदानिक परीक्षणों के तहत कोरोना संक्रमण के इलाज के रूप में परखा जा रहा है। दवा बनाने वाली कंपनियों के विशेषज्ञ और वैज्ञानिकों के एक धड़े का मानना है कि नए टीके की खोज करने से पहले हमें पहले से ही मौजूद टीके और दवाओं में वायरस से लडऩे की क्षमता तलाश करना ज्यादा सार्थक कदम है। इसी क्रम में मेडिकल जर्नल साइंस में प्रकाशित एक नवीनतम अध्ययन में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई है कि क्या पहले से ही मौजूद टीके कोविड-19 वायरस को रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं।

पोलियों के टीके से जगी उम्मीदें
वैज्ञानिकों के इस नए अध्ययन में ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) के बारे में उम्मीद भरी जानकारी दी गई है, जिसमें जीवित वायरस शामिल हैं और जो अन्य संक्रमणों को कम कर सकते हैं। शोध के वैज्ञानिकों का कहना है कि अनुसंधान के निष्कर्षों में सामने आया कि जीवित क्षीण टीके भी इंटरफेरॉन और अन्य जन्मजात प्रतिरक्षा तंत्रों को मजबूत करके ऐसे असंबंधित रोगजनकों के खिलाफ व्यापक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं जिन्हें अभी पहचाना जाना बाकी है। शोधकतार्ओं ने इस बात की संभावना जताई है कि ओरल पोलियो वैक्सीन कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ अस्थायी सुरक्षा प्रदान कर सकती है। शोध में संक्रमण से लडऩे में तपेदिक और काली खांसी के खिलाफ कुछ टीकों की प्रभाविकता को इंगित किया गया है। शोध में कहा गया है कि 'एटिट्यूड बैक्टीरियल' वैक्सीन जैसे कि तपेदिक के खिलाफ बेसिल्स कैलमेट-गुएरिन (बीसीजी), काली खांसी के खिलाफ लाइव अटेक्सिन वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकता है।

इबुप्रोफेन का भी कर रहे परीक्षण
लंदन के दो अलग-अलग अस्पतालों के चिकित्सकों की टीम का मानना है कि बुखार और दर्द में राहत देने वाली इबुप्रोफेन दवा कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी की सांस संबंधी परेशानी में कारगर सिद्ध हो सकती है। लंदन के गायज एंड सेंट थॉमस अस्पताल एवं किंग्स कॉलेज के डॉक्टरों को उम्मीद है कि बेहद ससती इस दवा से संक्रमण के कारण श्वसन संबंधी गंभीर लक्षणों के मरीज़ों को वेंटिलेटर पर रखने की नौबत नहीं आएगी। हालांकि, इस दवा में कोरोना संक्रमण का संभावित इलाज ढूंढ रहे लंदन के किंग्स कॉलेज की डॉक्टरों की टीम का कहना है कि ट्रायल के नतीजों के आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

वर्तमान में इन दवाओं का ट्रायल
वैज्ञानिकों का मानना हैकि नोवेल कोराना वायरस कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है। इसलिए तीव्र श्वसन सिंड्रोम कोरोना वायरस में ओपीवी जैसे टीके के जरिए जन्मजात प्रतिरक्षा को बढ़ाकर संक्रमण से बचाया जा सकता है। शोध में कहा गया है कि यदि ओपीवी के साथ रैंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल के नतीजे भी पॉजिटिव आते हैं तो इसका इस्तेमाल संक्रमित लोगों को बचाने में किया जा सकता है। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 7,752,504 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं जबकि 428,510 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

तीन तरह से बन रही देसी वैक्सीन
भारत के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक शेखर मांडे का कहना है कि कोरोना वायसरस के खिलाफ लड़ाई में देश की सीएसआइआर ने पंच-आयामी तरीका अपनाया है। इसमें निगरानी, निदान, नए उपचार के नए तरीके खोजकर रोगी की जान बचाना, अस्पताल के सहायक उपकरणों और आपूर्ति श्रृंखला मॉडल का विकास करना और सप्लाई चेन मॉडल प्रमुख हैं। वहीं देसी वैक्सीन केबारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम तीन अलग-अलग तरीकों से वैक्सीन तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। पहली एक इम्यून बूस्टिंग वैक्सीन है जो संक्रमित की प्रतिरक्षा में सुधार करता है। यह फिलहाल देश में तीन अलग-अलग स्थानों में परीक्षण के अधीन है और अगले 15 दिनों में परिणाम आने की उम्मीद है। इसके अलावा मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है जिसे सीएसआईआर ने नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस, पुणे (एनसीसीएस), आईआईटी इंदौर और भारत बायोटेक की मदद से तैयार कर रहा है। वहीं तीसरी वैक्सीन कॉनवैल्सेंट प्लाज्मा थेरेपी है जिसका परीक्षण कोलकाता में चल रहा है।

देश में 73 फीसदी मौतें कोमोरबिड कंडीशन में
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 वायरस से देश में हुई 73 फीसदी मौतें पहले से ही गंभीर रोगों से ग्रस्त (कोमोरबिड कंडीशन) लोगों की हुई है। इसलिए वायरस के सामुदायिक प्रसारण की बात कहना जल्दबाजी होगी।

Story Loader