scriptकूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा | Old Age People Who Have Hips Fracture Could Have Dementia | Patrika News
स्वास्थ्य

कूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा

हाल ही हुए एक सर्वे में शोधकर्ताओं ने निकाला निष्कर्ष

Jul 17, 2020 / 12:35 pm

Mohmad Imran

कूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा

कूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा

क्या बुजुर्गों में कूल्हे का फ्रैक्चर उनके लिए अज्ल़ाइमर होने का संकेत है? लेकिन हाल ही शोधकर्ताओं ने एक शोध के निष्कर्ष स्वरूप ऐसा होने की आशंका है। शोध में अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि कूल्हे की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकतर बुजुर्गों में अल्जाइमर के विकास के जैविक संकेत दिखाई देते हैं। हैरानी की बात है कि अध्ययन में शमिल किसी भी बुजुर्ग ने डिमेंशिया के लिए नैदानिक संकेत नहीं दिए। यह इस बात का संकेत है कि बुजुर्गों में संतुलन खराब करने वाला दिमागी परिवर्तन हिप-फ्रैक्चरिंग फॉल्स और अल्जाइमर दोनों का खतरा बढा़ सकता है। यह भी हो सकता है कि हिप फ्रैक्चर अपने आप में मनोभ्रंस का पहला संकेत हो।
कूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा
अमरीका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय (John Hopkins University) में मेमोरी एंड अल्जाइमर ट्रीटमेंट सेंटर की ओर से किए गए इस शोध अध्ययन में यह नहीं बताया गया है कि हिप फ्रैक्चर वाले प्रत्येक बुजुर्ग को अल्जाइमर है या हो सकता है। लेकिन शोध के निष्कर्ष के आधार पर चिकित्सकों ने यह सुझाव दिया है कि संतुलन बिगडऩे से कूल्हे में आई चोट की सर्जरी का सामना करने वाले लोगों को ऑपरेशन के बाद अल्जाइमर या अन्य मानसिक समस्या हो सकती हैं। इसलिए उन पर बारीकी से निगरानी रखनी चाहिए। क्योंकि ऐसे कुछ बुजुर्गों में अल्जाइमर के लक्षण भी नजर आ सकते हैं। शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन पांच सालों के दौरान 82 साल की औसत आयु वाले 200 से ज्यादा हिप फ्रैक्चर वाले बुजुर्ग रोगियों पर किया था।
कूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा

Home / Health / कूल्हे के फ्रैक्चर वाले बुजुर्गों में डिमेंशिया की आशंका ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो