
Sadhvi Prem Baisa (image - @insta sadhvi-prembaisa)
Sadhvi Prem Baisa Death News: राजस्थान की लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु साध्वी प्रेम बाईसा की मौत ने सबको चौंका दिया है। परिजनों का आरोप है कि सामान्य अस्वस्थता के बाद एक कंपाउंडर द्वारा घर पर लगाए गए इंजेक्शन ने उनकी जान ले ली। यह घटना हमारी उस बड़ी गलती को उजागर करती है कि सामान्य सर्दी-जुकाम हो या खांसी, हम लोग डॉक्टर के पास जाने के बजाय घर पर ही किसी कंपाउंडर से बिना डॉक्टरी सलाह के इंजेक्शन लगवा लेते हैं। आइए जानते हैं कि इंजेक्शन लगवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जब हमारे शरीर में कोई ऐसी दवा प्रवेश करती है जिसे हमारा इम्यून सिस्टम स्वीकार नहीं करता, तो शरीर बहुत तीव्र प्रतिक्रिया देता है। इसे 'एनाफिलेक्टिक शॉक' कहते हैं। यदि मरीज को तुरंत 'लाइफ सपोर्ट' या एंटी-एलर्जी इंजेक्शन (Adrenaline) न मिले, तो मौत निश्चित है। साध्वी प्रेम बाईसा के मामले में भी इसी तरह अचानक तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालिफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं, बल्कि इस बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
31 Jan 2026 03:22 pm

बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
