डाइट फिटनेस

समयपूर्व प्रसव का जोखिम घटाता है ओमेगा-3 वसा अम्ल

गर्भावस्था के दौरान ओमेगा-3 वसा अम्ल का ज्यादा मात्रा में सेवन समयपूर्व प्रसव के जोखिम को घटाता है

less than 1 minute read
Nov 17, 2018
समयपूर्व प्रसव का जोखिम घटाता है ओमेगा-3 वसा अम्ल

गर्भावस्था के दौरान ओमेगा-3 वसा अम्ल का ज्यादा मात्रा में सेवन समयपूर्व प्रसव के जोखिम को घटाता है। गर्भावस्था की अवधि 38 से 42 हफ्ते की होती है। समय से जितना पहले एक बच्चे का जन्म हो जाता है, उससे उसकी मौत या खराब स्वास्थ्य का जोखिम उतना ही बढ़ जाता है।समय पूर्व प्रसव से पैदा हुए बच्चों में दृष्टि दोष, विकास में देरी व सीखने की दिक्कत व दूसरे कई जोखिमों का अधिक खतरा होता है।

शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि रोजाना के आहार में लंबी शृंखला वाला ओमेगा-3 लेने से समयपूर्व प्रसव (37 हफ्ते से कम का बच्चा) का जोखिम 11 फीसदी कम होता है।

ये भी पढ़ें

एक चम्मच शहद के साथ जल्द माेटापा घटाती हैं ये चीजें

साउथ आस्ट्रेलियन हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( एसएएचएमआरआई ) की एसोसिएट प्रोफेसर फिलिप्पा मिड्डलेटन ने कहा, ''समयपूर्व प्रसव को रोकने के लिए बहुत से विकल्प नहीं हैं, ऐसे में गर्भवती महिलाओं व स्वास्थ्य पेशेवरों, जो उनकी देखभाल करते हैं, के लिए यह नए निष्कर्ष काफी महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें

भृंगराज, आंवला से करें बालों की देखभाल, चमक रहेगी बरकरार

Updated on:
17 Nov 2018 01:51 pm
Published on:
17 Nov 2018 01:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर