Patrika Explainer: ब्लैक फंगस से लेकर ग्रीन फंगस तक हर छोटी से बड़ी बात
नई दिल्लीPublished: Jun 19, 2021 12:34:24 am
कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी के बाद देश में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) ने कहर बरपाया और इसे महामारी घोषित किए जाने के बाद से वाइट फंगस ( White Fungus ), यलो फंगस के बाद अब ग्रीन फंगस का भी केस सामने आ चुका है। ऐसे में आप सभी को इनके बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।


Patrika Explainer: Everything about Green Fungus, Black Fungus, White Fungus and Yellow Fungus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (
coronavirus ) के दौरान अभी तक भारत तीन तरह के फंगल इंफेक्शन से निपट रहा था, जिनमें ब्लैक फंगस ( Black Fungus ), वाइट फंगस और यलो फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज शामिल था। हालांकि इस सप्ताह मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 34 वर्षीय
COVID-19 से ठीक हो चुके व्यक्ति में नए तरह के फंगल इंफेक्शन का पता चलने के बाद अब देश को ग्रीन फंगस ( Green Fungus ) की एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।