
मुस्कुराने से न केवल तनाव दूर होता है बल्कि अंदरूनी खुशी मिलती है। कई दूसरी बीमारियों से भी बचाव होता है। लेकिन मुस्कुराहट अगर बनावटी हो, तब क्या! वास्तव में, बनावटी मुस्कुराहट भी खुशी बढ़ाने का काम करती है। अमरीका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हाल ही हुई एक रिसर्च में यह सामने आया है।
शोधकर्ताओं ने 19 देशों के लगभग चार हजार लोगों का डेटा जुटाया। इस रिसर्च का उद्देश्य यह ुपता करना था कि मुस्कुराहट का दिमाग पर क्या असर पड़ता है। इसके निष्कर्ष में सामने आया कि बनावटी मुस्कुराहट से भी खुशी में बढ़ोत्तरी हुई है।
डाइट का उम्र पर असर, प्लांट बेस्ड आहार लें
अगर डाइट अच्छी हो तो लंबी उम्र तक जी सकते हैं। यूएससी लियोनार्ड डेविस स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन नामक अमरीकी विवि में 10 साल तक पोषण व डाइट पर की गई एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है।
इसके अनुसार, प्रोसेस्ड फूड जहां उम्र घटा सकता है, वहीं प्लांट बेस्ड व कार्बोहाइड्रेट्स फूड युक्त आहार सेहत के लिए लाभदायक है। साथ ही नट्स, डार्क चॉकलेट्स जैसी चीजें भी शरीर को सेहतमंद रखने का काम करती हैं। फास्टिंग डाइट भी इसमें लाभकारी है।
Updated on:
17 Sept 2023 06:53 pm
Published on:
17 Sept 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
