नारायण मूर्ति की युवाओं को वीक में 70 घंटे काम की बात पर तीखी बहस, डॉक्टर्स की राय इससे 35% स्ट्रोक और 17% हृदय रोग का जोखिम
जयपुरPublished: Oct 29, 2023 09:23:28 am
70-hour workweek: युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक का मुख्य कारण तनाव है, जिसका एक कारण लगातार काम करना भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, सप्ताह में 35-40 घंटे काम करने की तुलना में प्रति सप्ताह 55 घंटे से अधिक काम करने से स्ट्रोक का जोखिम 35 प्रतिशत और हृदय रोग का खतरा 17 प्रतिशत अधिक होता है।


नारायण मूर्ति की युवाओं को वीक में 70 घंटे काम की बात पर तीखी बहस, डॉक्टर्स की राय इससे 35% स्ट्रोक और 17% हृदय रोग का जोखिम
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की भारत में युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह अब तीखी बहस का हिस्सा बन गई है। कई चिकित्सकों ने उनकी इस राय पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इससे दिल का दौरा, तनाव, चिंता, पीठ दर्द और दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। एक पॉडकास्ट के दौरान मूर्ति ने कहा था कि अगर भारत हाल के दशकों में उल्लेखनीय प्रगति करने वाली विकसित अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है, तो युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए।