18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Side Effects Of Raisins: ज्यादा मात्रा में करते हैं किशमिश का सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान

Side Effects Of Raisins: किशमिश की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन वहीं यदि इसका सेवन ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं तो सेहत को कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।

2 min read
Google source verification
ज्यादा मात्रा में करते हैं किशमिश का सेवन तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान

Side Effects Of Raisins

Side Effects Of Raisins: किशमिश की बात करें तो इसका आमतौर पर सभी पसंद करते हैं, ये स्वाद में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होती है वहीं सेहत के लिए भी बेहतरीन मानी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका ज्यादा मात्रा में सेवन से सेहत को कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं, इसके ज्यादा मात्रा में यदि आप सेवन करते हैं तो आपको पेट से जुड़ी कई सारी दिक्कतें हो सकती हैं, वहीं ये इम्युनिटी को भी धीरे-धीरे कमजोर कर देती है। इसलिए आपको एक लिमिटेड मात्रा में ही किशमिश का सेवन करना चाहिए ताकि आपके शरीर को कोई नुकसान न पहुंचाए वहीं आप स्वस्थ भी रहें।

डायरिया कि समस्या हो सकती है
किशमिश का सेवन ज्यादा मात्रा में करना इसलिए भी ठीक नहीं होता है क्योंकि ये कैलोरी से भरपूर होती है, वहीं ज्यादा मात्रा में कैलोरी युक्त चीजों का सेवन आप करते हैं तो आपको डायरिया की समस्या का शिकार हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि आप किशमिश का सेवन ज्यादा मात्रा में न करके, थोड़ा ही खाएं, ताकि पेट से जुड़ी इन दिक्कतों से खुद का बचाव कर सकें।

वजन बढ़ने की हो सकती है समस्या
यदि आप वेट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको किशमिश का सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए, क्योंकि किशमिश में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है, जिनके ज्यादा मात्रा में सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है, इसलिए यदि आप वेट को कंट्रोल करने कि सोंच रहे हैं तो आपको किशमिश का सेवन एक लिमिटेड मात्रा में ही करना चाहिए।

त्वचा में हो सकती है एलेर्जी की समस्या
किशमिश के ज्यादा मात्रा में सेवन से आपको त्वचा में एलेर्जी की समस्या हो सकती है, वहीं यदि इसे आप कंट्रोल नहीं करते हैं तो आपको रैसज की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इसको यदि आप रोज के डाइट में शामिल करते हैं तो एक लिमिटेड मात्रा में करें ज्यादा मात्रा में इसके सेवन को अवॉयड करें। और कोशिश करें कि इसको यदि पानी में भिगो कर सुबह के समय सेवन करते हैं तो ये और भी ज्यादा फ़ायदेमन्द साबित होता है।

डायबिटीज के पेशेंट्स इसे अवॉयड करें
यदि आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो आपको किशमिश का सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये मीठा होता है जो ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है, इसलिए आप यदि आप शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो किशमिश का सेवन ज्यादा मात्रा में न करें। यदि आप करते भी हैं इसका सेवन तो पानी में भिगो करके करें, क्योंकि किशमिश का सेवन यदि पानी में भिगो करके किया जाए तो ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़ें: यदि आपके पैरों में दिखते हैं ऐसे लक्षण तो हो जाइए सावधान, ब्लड शुगर लेवल हो सकता है अधिक

सांस लेने में हो सकती है कठनाई
यदि आप किशमिश का बहुत ही ज्यादा सेवन कर लेते हैं तो इससे आपको सांस लेने में बहुत ही ज्यादा कठनाई भी हो सकती है, इसलिए एक लिमिटेड मात्रा में ही इसका सेवन करें, वहीं ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको बार-बार मितली आना, गैस बनना, बुखार हो जाना के जैसे गंभीर समस्याओं का सामना भी सकता है।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के पेशेंट हैं तो डाइट में जरूर शामिल करें इन पौधों के पत्तियों को, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल में