6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Side effects of turmeric: हल्‍दी के प्रयोग से होने वाले साइड इफेक्ट्स एंड दुष्परिणाम को जाने

Side Effects of Turmeric: हल्दी के फायदे होते है मगर कई नुकसान भी हो सकते है। आप को बताते है कि ज़्यादा हल्दी के सेवन से आपके शरीर के लिए कैसे हानिकारक हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Turmeric benefits

कच्ची हल्दी की सब्जी खाने के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। हल्दी के अनगिनत फायदे होते है। हमार रोज़ हल्दी का सेवन करते है और ये हमारे शरीर को कई बिमारियों से दूर रखता है। लेकिन क्या आप जानते है कि हल्दी के अधिक सेवन से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको हम बताना चाहेंगे आपके शरीर में हल्दी से क्या side effect हो सकते है।

पेट में समस्या

हल्दी को अगर ज्यादा मात्रा में लिया जाए तो ये आपके पेट के लिए हानिकारक हो सकती है। वैसे तो हल्दी Digestion में मददगार साबित होता है मगर इसके सेवन से आपके शरीर में gastric acid उत्पन्न होता है जो पेट को अस्थीर कर सकता है।

अल्‍सर का ख़तरा

क्या आप जानते है कि हल्दी के ज़्यादा सेवन से अल्‍सर के होने का भी खतरा होता है। हल्दी का प्रयोग सही मात्रा में ही करें। इससे आपके पेट में कई समस्यांए हो सकती है।

खून का पतला होना

हल्दी खून को स्वच्छ करने में मदद करती है, मगर हल्दी के इस्तमाल से खून का पतला होने की भी संभावना होती है। तो अगर आप का खून पतला हो तो कम से कम हल्दी का सेवन करें।

पथरी में ना ले हल्दी

डॉक्टरस् का मानना है कि पथरी होने पर हल्दी का इस्तमाल नहीं करना चाहिए। हल्दी से किडनी में पथरी हो सकती है। ऐसा इस लिए होता है क्योकि ये ऑक्सलेट कैल्शियम घोलने की जगह बांधने लगता है और इस से पथरी बन जाती है।

आयरन की कमी होना

आयरन को शरीर में एब्सॉर्ब होने से रोकता है एब्सॉर्ब नहीं होने देता। तो आयरन की कमी होने पर हल्दी का सेवन ना करें। हल्दी से आपके शरीर में आयरन की कमी हो सकती है।