
Calcium Deficiency
नई दिल्ली। कैल्शियम की बात करें तो ये शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है,इसकी कमी यदि हो जाती है तो शरीर को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, बोन हेल्थ के लिए कैल्शियम युक्त चीजों का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है,वहीं हेयर ग्रोथ से लेकर शरीर को स्वस्थ बना के रखने तक कैल्शियम शरीर के लिए जरूरी होता है,इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि यदि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो कौन-कौन से ऐसे लक्षण हैं जो दिखाई दे सकते हैं,यदि ऐसे लक्षण आपको नजर आते हैं तो इन्हें बिल्कुल भी इग्नोर न करें।
हाँथ-पैर सुन्न हो जाना
यदि शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो इससे व्यक्ति के हाँथ-पैर सुन्न हो सकते हैं,इसलिए यदि आप इस अनदेखा करते हैं तो आज ही सतर्क हो जाएँ,हाँथ-पैर सुन्न होने का मुख्य कारण हो सकता है शरीर में कैल्शियम की कमी होना,इसलिए डाइट में प्रॉपर तरीके से कैल्शियम युक्त चीजों के सेवन को शुरू करें।
घबराहट होना
यदि आपको भी बार-बार घबराहट होती है तो इसका मुख्य कारण हो सकता है कि आपके बॉडी में कैल्शियम की कमी हो,ऐसे में इस कमी की पूर्ती के लिए आप कैल्शियम युक्त चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं,वहीं आप हरी-सब्जी और फलों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके होने से बार-बार आप बैचैन हो जाते हैं।
नाखूनों का टूट जाना
यदि आप भी अक्सर नाखूनों के टूटने कि समस्या से परेशान रहते हैं तो हो सकता है कि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो, ऐसे में आपको जरूरत है कि कैल्शियम युक्त चीजों का सेवन ज्यादा से ज्यादा किया जाए ताकि आपके बॉडी से कैल्शियम की कमी पूरी हो जाए और वहीं आप स्वस्थ भी रहे।
जोड़ों में दर्द होना
यदि आप भी जोड़ों में दर्द होने के समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आपको सही तरीके से डाइट को फॉलो करने कि जरूरत होती है, कैल्शियम की कमी के कारण आमतौर पर जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है, ऐसे में इससे खुद का बचाव करने के लिए आप डाइट को सही तरीके से फॉलो कर सकते हैं,वहीं आप डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें।
Published on:
14 Jan 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
